बॉलीवुड स्टार्स अकसर सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक फ़ोटो यानी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिन्हें देख आप सेलेब्स को पहचान ही न पाएं. अब स्टार्स अपनी कोई ओल्ड फ़ोटो शेयर करें और फ़ैंस उसे वायरल न करें ऐसा हो नहीं सकता. चलिए आज आपको आपके फ़ेवरेट स्टार्स की कुछ रेयर थ्रोबैक तस्वीरें दिखा देते हैं.
1-रेणुका शहाणे: ‘हम आपके हैं’ कौन फ़िल्म में सलमान की ऑनस्क्रीन भाभी का रोल निभाया था रेणुका शहाणे ने. इन्होंने हाल ही में अपनी ये ग्लैमरस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे एक मैगज़ीन के लिए क्लिक करवाया गया था.
2- राखी सावंत: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आजकल सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने अपनी यादों के झरोखों से अपने बचपन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
3. आलिया भट्ट : ये हैं बेबी आलिया भट्ट, जो अपने पिता महेश भट्ट के साथ देखिए फ़ोटो के लिए पोज़ दे रही हैं.
4. शाहरुख़ ख़ान की फ़ैमिली: ये तस्वीर ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ के सेट की है. इसमें शाहरुख़ अपनी बेटी सुहाना को Kiss करते दिख रहे हैं. वहीं गौरी ख़ान कुर्सी पर बैठी हैं.
5. सोनाक्षी सिन्हा: ये फ़ोटो एक अवॉर्ड शो की है, जिसमें करण जौहर, शत्रुघन सिन्हा, सुभाष घई और सोनाक्षी सिन्हा दिखाई दे रही हैं.
6. सोनम कपूर: ये फ़ोटो सोनम कपूर के बचपन की है जिसमें वो अपनी मां के साथ किसी फ़ंक्शन में जाती दिख रही हैं.
7. अभिषेक बच्चन: इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन दूसरे बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसमें उनकी बहन श्वेता नंदा भी हैं.
8. सलमान खान : सलमान ख़ान बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे. इस तस्वीर में उनके साथ सोहेल ख़ान भी हैं.
Bandhu @SohailKhan aur Captaan ka Bhaihood . pic.twitter.com/XTyZjI86RI
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2017
9. रणवीर सिंह : रणवीर सिंह बचपन से ही स्टाइल आइकन थे. इस तस्वीर में उनका हेयर स्टाइल देख आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं.
10. विक्की कौशल : बॉलीवुड के राइज़िंग स्टार विक्की कौशल बचपन में काफ़ी क्यूट थे. आज भी इनकी क्यूटनेस कम नहीं हुई है.
11. सैफ़ अली ख़ान: इस तस्वीर को देख आप भी सोचने लगे होंगे कि ये सैफ़ अली ख़ान ही है ना. लेकिन ये शत प्रतिशत उन्हीं की फ़ोटो है. छोटे नवाब कभी ऐसे दिखते थे.
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]