बॉलीवुड स्टार्स अकसर सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक फ़ोटो यानी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिन्हें देख आप सेलेब्स को पहचान ही न पाएं. अब स्टार्स अपनी कोई ओल्ड फ़ोटो शेयर करें और फ़ैंस उसे वायरल न करें ऐसा हो नहीं सकता. चलिए आज आपको आपके फ़ेवरेट स्टार्स की कुछ रेयर थ्रोबैक तस्वीरें दिखा देते हैं.

1-रेणुका शहाणे: ‘हम आपके हैं’ कौन फ़िल्म में सलमान की ऑनस्क्रीन भाभी का रोल निभाया था रेणुका शहाणे ने. इन्होंने हाल ही में अपनी ये ग्लैमरस तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे एक मैगज़ीन के लिए क्लिक करवाया गया था.

IMG 20220809 095625

2- राखी सावंत: कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आजकल सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने अपनी यादों के झरोखों से अपने बचपन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.

IMG 20220809 095550

3. आलिया भट्ट : ये हैं बेबी आलिया भट्ट, जो अपने पिता महेश भट्ट के साथ देखिए फ़ोटो के लिए पोज़ दे रही हैं.

89f7ebe2 85d7 4844 b55a 49c2bb606ccb.jpg4. शाहरुख़ ख़ान की फ़ैमिली: ये तस्वीर ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ के सेट की है. इसमें शाहरुख़ अपनी बेटी सुहाना को Kiss करते दिख रहे हैं. वहीं गौरी ख़ान कुर्सी पर बैठी हैं.

68afce11 7484 4c00 9347 10020f31463e.jpg

5. सोनाक्षी सिन्हा: ये फ़ोटो एक अवॉर्ड शो की है, जिसमें करण जौहर, शत्रुघन सिन्हा, सुभाष घई और सोनाक्षी सिन्हा दिखाई दे रही हैं.

82a09ac8 3663 4234 8ac7 6d6f95a88889.jpg

6. सोनम कपूर: ये फ़ोटो सोनम कपूर के बचपन की है जिसमें वो अपनी मां के साथ किसी फ़ंक्शन में जाती दिख रही हैं.

d8e132d9 d24f 4bce 9db1 09be804200c6.jpg

7. अभिषेक बच्चन: इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन दूसरे बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसमें उनकी बहन श्वेता नंदा भी हैं.

73dec311 6685 42ca bb9d a39812f8e0f8.jpg

 

8. सलमान खान : सलमान ख़ान बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे. इस तस्वीर में उनके साथ सोहेल ख़ान भी हैं.

9. रणवीर सिंह : रणवीर सिंह बचपन से ही स्टाइल आइकन थे. इस तस्वीर में उनका हेयर स्टाइल देख आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं.

495aa242 e04c 4e38 9ff3 f35a202d3c60.jpg

 

10. विक्की कौशल : बॉलीवुड के राइज़िंग स्टार विक्की कौशल बचपन में काफ़ी क्यूट थे. आज भी इनकी क्यूटनेस कम नहीं हुई है.

8e50f5ed 3a65 48ee 8e7a d345d279e9f1.jpg

11. सैफ़ अली ख़ान: इस तस्वीर को देख आप भी सोचने लगे होंगे कि ये सैफ़ अली ख़ान ही है ना. लेकिन ये शत प्रतिशत उन्हीं की फ़ोटो है. छोटे नवाब कभी ऐसे दिखते थे.

18fd6f0a 8007 4773 9de8 7a7406eed869.jpg

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]