20 साल की अवनीत कौर इस हैंडसम एक्टर संग फरमा रहीं इश्क, शख्स के साथ शेयर की वीडियो !

कभी छोटे पर्दे पर खूब धूम मचाने वालीं एक्ट्रेस अवनीत कौर आज सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं वो भी महज 20 साल की उम्र में और ये बात वाकई हर किसी को हैरान ही करती है. अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने दौलत से लेकर शोहरत तक काफी छोटी उम्र में ही कमा ली है और अब जल्द ही वो बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही है. लेकिन इस वक्त व बॉलीवुड के एक एक्टर पर खूब प्यार लुटा रही हैं जिसके साथ वो अपनी लेटेस्ट वीडियो में नजर भी आई हैं और ये कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन हैं.

f

अवनीत कौर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी वीडियो से लाइमलाइट में भी बनी रहती हैं अब अवनीत ने एक और वीडियो शेयर कर दी है. जिसमें वो बॉलीवुड के एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं. अवनीत वरुण धवन की फिल्म के गाने नैन ता हीरे वरगे पर रील बना रही हैं जिसमें दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur Official (@avneetkaur_13)

वहीं इस वीडियो से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं और इसी दौरान अवनीत ने ये वीडियो बनाई है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अवनीत खुद 20 साल की हैं लेकिन वो जल्द ही 48 साल की नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन बनने जा रही हैं. फिल्म टीकू वेड्स शेरू में इन दोनों की जोड़ी नजर आने वाली है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.

फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. इसी के साथ अवनीत बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्मों में कदम रख लेंगी. अवनीत इससे पहले छोटे पर्दे पर अलादीन सीरियल में दिखी थीं और इसमें यास्मीन के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]