38 साल की करिश्मा तन्ना ने पति संग पूल में लगाई आग, काफी रो*मांटिक मूड में दिखीं

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों पति वरुण बंगेरा संग स्पेन में छुट्टियां मना रही हैं। इस वेकेशन ट्रिप से करिश्मा आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में करिश्मा तन्ना ने पति संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में करिश्मा पति संग पूल में रोमांटिक पल बिताती नजर आईं। लुक की बात करें तो करिश्मा ब्लैक बिकिनी में बोल्ड दिख रही हैं। तस्वीर में वह ब्लैक गॉगल्स में नजर आईं जिसमें उनका लुक देखने लायक था।

14 21 069820276karishma tanna varun bangera 1

एक्ट्रेस ने पूल में जमकर स्वैग दिखाया। एक तस्वीर में करिश्मा पति के गालों पर किस कर रही हैं तो एक में वह जीभ निकाले नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने जैसे ही पूल के अंदर की ये तस्वीरें शेयर की तो फैंस कमेंट करने लगे। बता दें कि करिश्मा तन्ना ने इसी साल 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बांगेरा के साथ शादी रचाई थी। उनकी शादी में परिवार और खास दोस्त शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थीं।

1254208 2974846544280785759173678646620270721774928n

फ्रांस से एक्ट्रेस ने पति वरुण संग पूल के अंदर की कोजी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की बिकिनी पहने अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखीं.वहीं वरुण उनके साथ कोजी होते हुए दिखे. करिश्मा तन्ना ने इन तस्वीरों में मस्ती करती हुई नजर आईं. लुक की बात करें तो इस कपल ने अपने पूल के अंदर गॉगल्स लगाए हुए हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही पूल के अंदर की ये तस्वीरें शेयर की तो फैंस कमेंट करने लगे.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दिल वाला आइकन बनाया. इससे पहले भी करिश्मा पूल के अंदर की कई कोजी फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

1254205 2976610675874839695718374228972140401727752n

वरुण बंगेरा के साथ करिश्मा तन्ना इसी साल शादी के बंधन में बंधी. शादी की तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं. आपको बता दें, करिश्मा तन्ना कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]