बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक ले लिया है, इसके बाद उनकी फैमिली को लेकर सोशम मीडिया पर तरह- तरह की चर्चाएं जारी हैं। आमिर के बच्चों के लेकर भी सोशल मीडिया पर कमेंट जारी हैं। सबसे ज्यादा चर्चा उनकी बेटी आइरा खान को लेकर की जा रही है। वहीं इन सबसे बेखबर आइरा खान ने अपना बिंदास अंदाज नहीं छोड़ा है। आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आइरा अपनी बेहतरीन पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। आइरा ने हाल ही में वैकेशन के दौरान क्लिक की गई अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
इस फ़ोटो में आइरा खान किसी खूबसूरत लोकेशन पर छुट्टियां बिताती हुई नजर आ रहीं हैं। बेहद शानदार जगह पर आइरा अपने बिंदास अंदाज में बैठी हुईं हैं। इस पिक में आइरा अपनी थाई फ्लॉन्ट कर रही हैं। उनकी गोद में एक डॉगी है, जिसे वो प्यार से सहला रही हैं। आइरा ने इस पिक में ब्लू डेनिम जैकेट व गॉगिल लगाया हुआ है। आइरा खान ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। इस पिक को कुछ जगहों पर उन्होंने ब्लर किया हुआ था।
फैंस को थाई ने किया अट्रेक्ट
दरअसल जिस बेंच पर वो बैठी हुईं हैं, वहां सिगरेट का पैकिट जैसी कोई चीज रखी हुई है, इसे ब्लर किया गया है। हालांकि वो अपनी स्मोकिंग की आदत को छिपाती नहीं हैं, आइरा के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तरह के कई सारे वीडियो उपलब्ध हैं, जिनमें आप उन्हें स्मोक और ड्रिंक करते देख सकते हैं। आइरा के पास रखे इस ब्लर पैकिट को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए हैं। आइरा का ये अंदाज उनके फैंस को भा गया है।