आमिर खान की बेटी आइरा खान सगाई में होने वाली सासू माँ संग जमकर नाचती दिखी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई रचाई। ये एक ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी थी। जहां फिल्मी सितारे के करीबी लोगों ने हिस्सा लिया। सगाई की तस्वीरें कई दिनों तक चर्चा में बनी रही थीं। अब आमिर खान की लाडली आइरा ने अपनी होने वाली सासू की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

जिसमें उनकी होने वाली सास सगाई में बच्चों की तरह झूमती दिखीं। प्रीतम शिखरे की ये तस्वीरें शेयर करते हुए आइरा खान ने लिखा, ‘देखो, हमारी सगाई में सबसे ज्यादा कौन खुश था।’आमिर खान की बेटी आइरा खान की सगाई में उनकी होने वाली सासू मां सबसे ज्यादा खुश थीं। आइरा खान की सगाई की पार्टी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें आइरा खान की होने वाली सासू मां जमकर झूमती दिखीं।

hij 2022 11 27T220155.816

इरा खान सगाई की आसीन अनसीन फोटोज आई सामने

फिल्म स्टार आमिर खान की समधन और उनकी बेटी आइरा खान की होने वाली सास अपने बेटे नुपुर शिखरे की सगाई कर बेहद खुश थे।प्रीतम शिखरे ने बांध दिया था समां ,फिल्म स्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान की होने वाली सास इस वक्त वाकई बेहद खुश थीं।

hij 2022 11 27T220440.565

वो पार्टी में जमकर थिरकती दिखीं।आमिर खान की लाडली की सगाई में होने वाली समधन अपने बेटे नुपुर के साथ स्टेज तोड़ डांस करती दिखीं। जिसकी प्यारी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

ये तस्वीरें खुद आइरा खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी होने वाली सासू मां की खुशी बयां करती दिख रही हैं।आइरा खान की होने वाली सास प्रीतम शिखरे ने अपनी बहू के साथ भी जमकर डांस किया। जिसकी ये प्यारी तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।

hij 2022 11 27T220030.620

ये तस्वीरें खुद आइरा खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी होने वाली सासू मां की खुशी बयां करती दिख रही हैं।आइरा खान की होने वाली सास प्रीतम शिखरे ने अपनी बहू के साथ भी जमकर डांस किया। जिसकी ये प्यारी तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।