बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग सगाई रचाई। ये एक ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी थी। जहां फिल्मी सितारे के करीबी लोगों ने हिस्सा लिया। सगाई की तस्वीरें कई दिनों तक चर्चा में बनी रही थीं। अब आमिर खान की लाडली आइरा ने अपनी होने वाली सासू की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
जिसमें उनकी होने वाली सास सगाई में बच्चों की तरह झूमती दिखीं। प्रीतम शिखरे की ये तस्वीरें शेयर करते हुए आइरा खान ने लिखा, ‘देखो, हमारी सगाई में सबसे ज्यादा कौन खुश था।’आमिर खान की बेटी आइरा खान की सगाई में उनकी होने वाली सासू मां सबसे ज्यादा खुश थीं। आइरा खान की सगाई की पार्टी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जिसमें आइरा खान की होने वाली सासू मां जमकर झूमती दिखीं।
इरा खान सगाई की आसीन अनसीन फोटोज आई सामने
फिल्म स्टार आमिर खान की समधन और उनकी बेटी आइरा खान की होने वाली सास अपने बेटे नुपुर शिखरे की सगाई कर बेहद खुश थे।प्रीतम शिखरे ने बांध दिया था समां ,फिल्म स्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान की होने वाली सास इस वक्त वाकई बेहद खुश थीं।
वो पार्टी में जमकर थिरकती दिखीं।आमिर खान की लाडली की सगाई में होने वाली समधन अपने बेटे नुपुर के साथ स्टेज तोड़ डांस करती दिखीं। जिसकी प्यारी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
ये तस्वीरें खुद आइरा खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी होने वाली सासू मां की खुशी बयां करती दिख रही हैं।आइरा खान की होने वाली सास प्रीतम शिखरे ने अपनी बहू के साथ भी जमकर डांस किया। जिसकी ये प्यारी तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।
ये तस्वीरें खुद आइरा खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी होने वाली सासू मां की खुशी बयां करती दिख रही हैं।आइरा खान की होने वाली सास प्रीतम शिखरे ने अपनी बहू के साथ भी जमकर डांस किया। जिसकी ये प्यारी तस्वीर आप यहां देख सकते हैं।