परिवार संग महाकाल धाम के दर्शन करने उज्जैन पहुंची एक्ट्रेस निधि शाह, ‘भस्म आरती’ देख किंजल बहु के खड़े हो गये रोंगटे

बाबा महाकाल के दरबार में रोजाना वीआईपी भक्तों का तांता लगा रहता है और आए दिन कोई ना कोई सेलिब्रिटी बाबा महाकाल के दरबार पर मत्था टेकने के लिए पहुंचते रहते हैं और इसी बीच बीते सोमवार को टीवी के मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस निधि शाह अपने पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दरबार पर माथा टेकने पहुंची थी | सबसे खास बात तो यह है कि इस दौरान एक्ट्रेस निधि शाह अपने साथ भगवान विष्णु जी की प्रतिमा भी साथ लेकर गई थी | सपरिवार के साथ एक्ट्रेस ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्मा आरती में भी शामिल हुई जिसका एक्सपीरियंस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है|

It is imperative we as humans disconnect with the hustle once in a while and connect with the divine. Had the most surreal Darshan today. Forever grateful for getting this opportunity to be so close to Mahakal. The Bhasm Aarti from 4.image7

सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा की बहू किंजल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह अपनी बेहतरीन अदायगी और खूबसूरती के बदौलत लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब हुई है और सोशल मीडिया पर भी निधि शाह काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं| आए दिन विदिशा अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करके अपने प्रशंसकों के साथ कनेक्टेड रहती है और इसी बीच एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ महाकाल मंदिर दर्शन पूजन के लिए पहुंची थी जहां से एक्ट्रेस ने अपनी काफी सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की है जो कि सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रही.

It is imperative we as humans disconnect with the hustle once in a while and connect with the divine. Had the most surreal Darshan today. Forever grateful for getting this opportunity to be so close to Mahakal. The Bhasm Aarti from 4.image2

दरअसल अनुपमा में किंजल का किरदार निभा रही एक्ट्रेस निधि शाह अपने काम से फुर्सत के पल निकालकर अपने परिवार के साथ उज्जैन पहुंची जहां पर उन्होंने महाकाल बाबा के दरबार पर माथा टेका और आशीर्वाद लिया| महाकाल बाबा के दरबार में पहुंचकर निधि शाह ने नंदीहाल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन किए और इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के जलाभिषेक में भी शामिल हुई| बाबा महाकाल के भस्म आरती में शामिल होने के बाद निधि शाह ने या से बातचीत के दौरान अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि उन्हें महाकाल की भस्म आरती के बहुत अच्छे दर्शन हुए|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

निधि शाह ने आगे कहा कि भस्म, पंचामृत अभिषेक और आरती देख मेरा रोम रोम भक्तिमय हो गया और भस्म आरती में शामिल होकर मैं बहुत ज्यादा खुश हूं| महाकाल के दरबार पर दर्शन करवाने के लिए भगवान विष्णु को भी मैं अपने साथ लाई थी और सभी ने भगवान के साथ दर्शन किया है|

It is imperative we as humans disconnect with the hustle once in a while and connect with the divine. Had the most surreal Darshan today. Forever grateful for getting this opportunity to be so close to Mahakal. The Bhasm Aarti from 4.image0

एक्ट्रेस निधि शाह ने बाबा महाकाल का धन्यवाद जताया और कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इतनी अच्छे दर्शन देने के लिए धन्यवाद उन्होंने यह भी बताया कि अनुपमा में में काम कर रही हूं और लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं और आने वाले दिनों में वेब सीरीज में भी कदम रखने वाली हूं और अन्य धारावाहिकों में काम करूंगी|