प्रेग्नेंसी में आयरन की कमी को पूरा करने में ये ऐड क्यों आया चर्चा में? महिलाएं जरूर पढ़ें

प्रेग्नेंसी हर महिला के जीवन में काफी अहम भूमिका निभाती है. इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह की सावधानियां बरतने के लिए कहा जाता है।

प्रेग्नेंसी एक ऐसा समय होता है जब महिलाओं के शरीर में कई चीजों की कमी होने लगती हैं जिसमें से एक है आयरन की कमी. यूं तो महिलाओं के लिए आयरन काफी जरूरी होता ही है लेकिन गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को इसकी काफी ज्यादा जरूरत होती है. भारत में गर्भावस्था के दौरान बहुत सी महिलाओं को आयरन की कमी का सामना करना पड़ता है. जिस कारण महिला और उसके होने वाले बच्चे के शरीर पर इसका काफी बुरा असर देखने को मिलता है।

20220603 170445

‘प्रोजेक्ट स्त्रीधन’ ने हाल ही में इसी को लेकर भारतीय महिलाओं में जागरुकता लाने के लिए एक विज्ञापन बनाया है। इसमें गर्भावस्था के दौरान भारत में होने वाली गोद भराई की रस्म को दिखाया गया है। विज्ञापन में गोद भराई के दौरान महिलाओं को सोने-चांदी या हीरे के आभूषण देने की बजाय आयरन की कमी को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है।

इस विज्ञापन के जरिए गर्भवती महिलाओं के शरीर में होने वाली खून की कमी के बारे में बताया गया है जो एनीमिया का मुख्य कारण है. किसी गर्भवती महिला को एनीमिया होने पर उसके बच्चे पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. विज्ञापन में महिलाओं को ऐसी चीजें खाते हुए दिखाया गया है जो शरीर में आयरन की कमी को पूरा करती हैं जैसे अनार, चेरी, मक्का और रेड बेरीज.

इस विज्ञापन के जरिए गोद भराई की रस्म में सोने और चांदी पर निवेश करने की बजाय गर्भवती महिलाओं के शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए सही फूड और सप्लीमेंट्स पर निवेश करने के लिए कहा गया है.

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (NFHS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ समय में भारत के बहुत से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बच्चों और महिलाओं में एनीमिया के मामले काफी ज्यादा बढ़े हैं. साल 2019 में हुए एक सर्वे में 68.4 फीसदी बच्चे और 66.4 फीसदी महिलाएं एनीमिया से पीड़ित थीं. वहीं, साल 2016 में 35.7 फीसदी बच्चे और 46.1 फीसदी महिलाओं को एनीमिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

साल 2016 में हुए ग्लोबल न्यूट्रीशन सर्वे के मुताबिक, महिलाओं में एनीमिया के मामले में भारत का स्थान 180 देशों में से 170वां है।

वहीं WHO के मुताबिक, 15 से 49 साल या 12 से 49 साल तक की महिलाओं के शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल 12 ग्राम प्रति डेसीलिटर से कम होना और 5 साल से कम बच्चों में हीमोग्लोबिन लेवल 11.0 ग्राम प्रति डेसीलिटर से कम होना एनीमिया की स्थिति मानी जाती है.

प्रेग्नेंसी के दौरान एनीमिया के लक्षण

– थकान
– सिर दर्द
– स्किन पीली पड़ना
– सांस लेने में दिक्कत
– किसी चीज की क्रेविंग या बर्फ खाने का मन करना.
– ब्लड प्रेशर कम होना
– ध्यान लगाने में दिक्कत

प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में आयरन की कमी का कारण

हमारा शरीर हीमोग्लोबिन बनाने के लिए आयरन का इस्तेमाल करता है. हीमोग्लोबिन एक तरह का प्रोटीन होता है जो ऑक्सीजन को शरीर सभी टिशूज तक पहुंचाने का काम करता है. प्रेग्नेंसी के दौरान, शरीर में ब्लड का वॉल्यूम काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिस कारण शरीर को अधिक आयरन की जरूरत पड़ती है. किसी गर्भवती महिला के शरीर को ज्यादा ब्लड बनाने के लिए ज्यादा आयरन की जरूरत पड़ती है ताकि गर्भ में पल रहे बच्चे तक ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सके. ऐसे में अगर आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में आयरन नहीं होता तो आपको एनीमिया की दिक्कत हो सकती है।

20220603 170648

प्रेग्नेंसी के दौरान एनीमिया की समस्या को कैसे करें ठीक?

प्रेग्नेंसी के दौरान डॉक्टर महिलाओं को आयरन सप्लीमेंट्स देते हैं ताकी उनके शरीर में होने वाली आयरन की कमी को पूरा किया जा सके. प्रेग्नेंसी में महिलाओं को एक दिन में 27 मिलीग्राम आयरन की जरूरत होती है. डाइट में पोषक तत्वों को शामिल करने से आयरन की कमी को पूरा किया जा सकता है. शरीर मे आयरन की कमी होने पर गर्भवती महिलाओं को हरी सब्जियां, बीन्स ,मटर, और टमाटर या संतरे के जूस का सेवन करना चाहिए।

पहले भी बन चुके हैं इस तरह के विज्ञापन

इससे पहले भी महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को उजागर करते हुए कई तरह के विज्ञापन बनाए जा चुके है. साल 2019 में धनतेरस के मौके पर महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर एक विज्ञापन सामने आया था. इसमें महिलाओं को धनतेरस पर सोने पर रुपया खर्च करने की बजाए आयरन पर निवेश करने की सलाह दी गई थी. इसमें सोने की बजाय लोहा लेने पर जोर दिया गया था।