44 साल बाद राम बिलाश पासवान की दोनों पत्नियां मिलीं पहली बार गले, Chirag Paswan को गले लगाकर दुलराया..

Ram Vilas Paswan : पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान (अब दिवंगत) के परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा. दरअसल लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी मां और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिलने गांव पहुंचे.

gfdsgfgfdgfd

लंबे समय के बाद इस परिवारिक मुलाकात की तस्वीर ने परिवार के लोगों के साथ ही उनके चाहने वाले लोगों को भाव-विभोर कर दिया. बता दें कि लगभग 44 साल बाद पहली बार संभव हो पाया है जब स्वर्गीय राम विलास पासवान की दोनों पत्नियां एक-दूसरे से मिलीं.

Chirag Paswan 3 1024x576 1

लंबे अरसे के बाद सामने आई इस पारिवारिक मिलन की तस्वीर ने वाकई में लोगों को सुखद अनुभूति करा दी. ऐसा पहली बार हुआ कि जब दिवंगत रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां एक साथ मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. इस मिलन की यह तस्वीर पहली बार देखने को मिली. दोनों के मिलन की यह घड़ी ऐसी थी और उनके चेहरे पर ऐसा तोष था मानो सालों की कसक क्षण भर में दूर हो रही हो. दोनों माताओं ने चिराग को जी भरकर आशीष भी दिया.

chirag paswan bihar 1024x569 1

इस मौके पर परिवार के दूसरे सदस्य भी साक्षी के तौर पर मौजूद रहे. दरअसल रामविलास पासवान के परिवार में जिस तरीके से राजनीतिक लड़ाई चल रही है, वैसे में बड़ी मां के साथ चिराग पासवान का यह सौहार्दपूर्ण रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है. चिराग के परिवार का रिश्ता उनके चाचा पशुपति पारस से खराब हो गया है. इन दिनों चिराग पासवान अपने परिवार के लोगों के साथ काफी घुलमिल गए हैं.

fsgfdgfd

पिछले दिनों चिराग पासवान खगड़िया पहुंचे थे, जहां अपने फूफा के घर जाकर उन्होंने उनसे मुलाकात की. इस दौरान चिराग की मां रीना पासवान भी उनके साथ थीं. दररसल, चिराग पासवान अपने पूरे परिवार को एकजुट करने में लगे हैं. चिराग की इस पहल की चारों तरफ तारीफ भी हो रही है. चिराग के चचेरे भाई प्रिंस राज भी इन दिनों परिवार के लोगों से मेलजोल बढ़ा रहे हैं. पिछले दिनों प्रिंस राज ने भी अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था.