रश्मि देसाई की बात की जाए तो उनके इस दुनिया में लाखों फैंस है। लाखों दिलों में जगह बनाने वाली खूबसूरत रश्मि देसाई को आखिर कौन नहीं जानता होगा। रश्मि देसाई भारतीय टेलिविज़न की दुनिया की एक जानीमानी अदाकारा हैं। टेलिविज़न में काम करने से पहले उन्होंने कुछ कम बजट की फिल्म भी की है। टेलिविज़न की दुनिया में उन्हें अपार सफलता कलर पर प्रसारित होने वाले सीरियल “उतरन” से मिली।
इस सीरियल में उन्होंने तपस्या रघुबीर प्रताप राठौर का एक अहम किरदार निभाया था। इस धारावाहिक में रश्मि ने एक नकारात्मक भूमिका अदा की थी। अपने एक्टिंग टैलेंट के कारण उन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के दिल में अपनी एक अहम पहचान बना ली और 2018 तक वे भारतीय टेलिविज़न की एक महँगी अदाकारा के रूप में जानी जाने लगी।
रश्मि ने कई रियालिटी शो भी किये। इस वर्ष 2019 में प्रसारित होने वाले बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई भी दिखाई देने वाली हैं। आज हम इस आर्टिकल में रश्मि देसाई की जीवन से जुड़ी सारी ख़बरें पढ़ेंगे। रश्मि देसाई गुजरात की रहने वाली एक आम लड़की हैं। इनका जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ। इनके पिता का नाम अजय देसाई एवं माता का नाम रसीला देसाई था।
इनके बचपन में ही इनके पिता की मृत्यु हो गई थी। इनकी माता, जो की एक शिक्षिका है, उन्होंने ही इन्हें पाल पोस कर बड़ा किया। इनके एक छोटे भाई भी है। रश्मि ने अपने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की, जिसमें इन्होने डिप्लोमा किया हैं। शुरू से ही इन्हें एक्टिंग में रुचि होने के कारण इन्होंने अपना करियर एक्टिंग में ही बनाया।
रश्मि देसाई ने 12 फ़रवरी 2012 को अपने फ़ेमस सीरियल उतरन के को-स्टार नंदिश संधू के साथ शादी की, परंतु यह शादी सफल नहीं हो पाई और तीन साल बाद 2015 में इनका डिवोर्स हो गया। रश्मि देसाई ने टेलिविज़न में काम करने के साथ – साथ कई छोटी बड़ी फ़िल्मों में भी काम किया जिनमें भोजपुरी, आसामी, गुजराती एवं बॉलीवुड की फ़िल्में शामिल हैं इन्होने बी ग्रेड की फिल्मे भी की।
रश्मि देसाई का अपने ही को-स्टार नन्दीश के साथ अफेयर के चर्चे सदैव ही मीडिया की सुर्खी बने रहे। कुछ समय बाद उन्होंने अपने को-स्टार के साथ शादी कर अफ़वाहों को रिश्ते का नाम दिया और सभी का मुंह बंद कर दिया था। 2015 में रश्मि और उनके पति के बीच तनाव की ख़बरें भी चर्चा का विषय बनी रही, जिसके कारण इन दोनों ने अलग होने का फ़ैसला लिया और एक दूसरे से तलाक़ ले लिया था।
उन दिनों वे पति की प्रताड़णना के कारण चर्चा में बनी रही। इसके अलावा रश्मि के ऊपर यह भी आरोप लगे थे कि इन्होंने डान्स रियलिटी शो के दौरान पैर में स्कैच की ख़बरें उड़ाकर दर्शकों से सहानुभूति लेने का षड्यंत्र रचा। रश्मि देसाई एक बेहतरीन अदाकारा हैं इसलिए उन्होंने कई तरह के अवार्ड भी हासिल किए हैं। इन्होने ख़ास तौर पर उतरन सीरियल के लिए अवार्ड जीते।
2009 लेकर 2012 तक रश्मि ने कुल आठ अवार्ड प्राप्त किए। वे सभी अवार्ड रश्मि ने उतरन सीरियल में अपने काम के लिए हासिल किए। इसके अलावा 2017 में रश्मि ने दिल से दिल तक सीरियल के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड प्राप्त किया, जिसमें इनकी जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बनी थी। यह एक महंगी टेलेविजन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं, जो कि उतरन के एक एपिसोड के लिए 55 हजार रुपये लेती थी।
रश्मि देसाई एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक सुलझी हुई इंसान भी हैं। इनमे एक्टिंग एक साथ साथ डांसिंग का हुनर भी लाजवाब हैं। आशा हैं यह जल्दी ही बड़े पर्दे पर एक अहम किरदार मे नजर आएंगी। रश्मि अब बिग बॉस के नए सीजन में दिखाई देने वाली है। रश्मि का कहना है ये उनकी नयी पारी है, और वो इसके बहुत उत्साहित है। रश्मि इससे पहले बिग बॉस के घर में गेस्ट के रूप में जा चुकी है,
अब पहली बार वो एक प्रतिभागी के रूप में जा रही है। रश्मि के साथ उनके को-स्टार रह चुके सिद्धार्थ शुक्ला भी इस बार बिग बॉस 13 में दिखाई दे रहे है। रश्मि एवं सिद्धार्थ को एक साथ फिर से देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल की तरह इनकी बोन्डिंग बिग बॉस के घर में रहेगी या नहीं।