84 करोड़ रुपये के प्राइवेट जेट समेत इन 5 बेहद लग्ज़री चीज़ों के मालिक हैं अजय देवगन और काजोल

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है. बॉलीवुड का ये पॉवर कपल ऑन-स्क्रीन परफॉरमेंस के साथ-साथ ऑफ़ स्क्रीन भी अपनी कैमिस्ट्री के लिए काफ़ी मशहूर है. अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप 10 अमीर एक्टर्स में से एक माने जाते हैं तो काजोल भी बॉलीवुड की टॉप 10 अमीर अभिनेत्रियों में शुमार हैं. बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार कपल को लग्ज़री चीज़ों का बेहद शौक़ है. अजय को लग्ज़री कारों का तो काजोल को लग्ज़री बंगलों का बेहद शौक़ है.

616fd5d82e3b1f0613708b5b 9e6abb38 0d12 4561 8d81 3d751e5587a8

1- जुहू में 90 करोड़ रुपये का बंगला

अजय देवगन और काजोल वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई के सबसे महंगे इलाक़ों में से एक जुहू में रहते हैं. जुहू में अजय का ‘शिवशक्ति’ नाम का आलीशान पुश्तैनी बंगला है. वर्तमान में इसकी क़ीमत 90 करोड़ रुपये से अधिक है. इस बंगले को अजय के पिता और बॉलीवुड के मशहूर फ़ाइट मास्टर वीरू देवगन ने ख़रीदा था.

616fd5d82e3b1f0613708b5b a98ae15a e6a7 47ad ae57 615803e92658

2- 60 करोड़ का बंगला और 30 करोड़ का फ़ार्महाउस

अजय-काजोल ने साल 2021 में मुंबई के जुहू इलाक़े में 60 करोड़ रुपये की क़ीमत का एक आलिशान बंगला ख़रीदा था. इस कपल के पास जुहू के ‘शीतल अपार्टमेंट’ में करोड़ों रुपये के 2 फ़्लैट्स भी हैं. इसके अलावा अजय और काजोल का महाराष्ट्र के कर्जत में 30 करोड़ रुपये का एक फ़ार्महाउस भी है.

616fd5d82e3b1f0613708b5b 1657c255 c45b 497d b9b0 8547d2a617b4

3- लंदन में 54 करोड़ रुपये का बंगला

अजय देवगन और काजोल के पास लंदन में 54 करोड़ रुपये का एक आलीशान बंगला है. ये लंदन के पार्क लेन में स्थित है. अजय और काजोल ने ये आलिशान बंगला 5 साल पहले ख़रीदा था. वो अक्सर जब भी लंदन छुट्टियों मनाने जाते हैं. अपने इसी बंगले में ठहरते हैं.

616fd5d82e3b1f0613708b5b a4f0254a 0551 4c94 a791 e5e43b9eb4fe

4- 84 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट

अजय देवगन साल 2010 में प्राइवेट जेट ख़रीदने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर बने थे. इस 6 सीटर प्राइवेट जेट की क़ीमत 84 करोड़ रुपये है. अजय अक्सर फ़िल्मों की शूटिंग्स, प्रमोशन और पर्सनल ट्रिप के दौरान इसका इस्तेमाल करते हैं.

616fd5d82e3b1f0613708b5b 186c84ba 568a 4240 8c9e b24c12bf2710

5- करोड़ों का लग्ज़री Cars Collection

अजय देवगन को बचपन से Cars का बेहद शौक़ है. अजय ने साल 2019 में Rolls Royce Cullinan कार ख़रीदी रही जिसकी क़ीमत 6.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी उनके गैराज में Range Rover Vogue (2 करोड़ रुपये), Maserati Quattroporte (1.5 करोड़ रुपये), Mercedes Benz S-Class (1.5 करोड़ रुपये) Mercedes Benz GL-Class (90 लाख रुपये), Audi Q7 (85 लाख रुपये), BMW Z4 (64.90 लाख रुपये), W115 Mercedes-Benz 220D (56 लाख रुपये), Mini Cooper S (52 लाख रुपये) हैं.