अजय देवगन की बेटी न्यास, महिमा चौधरी की बेटी अर्याना के आगे फीकी पड़ी, फैंस देखकर की तारीफ..

महिमा चौधरी 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. महिमा का असली नाम ऋतु चौधरी है, लेकिन इंडस्ट्री में उनका नाम महिमा के नाम से जाना जाता है. महिमा भले ही अब फिल्मों में नजर ना आती हों, लेकिन उनकी फिल्में आज भी बोलती हैं. बता दें की महिमा ने ‘मुंबई गैंगस्टर’, ‘साया’, ‘तेरे नाम’, ‘धड़कन’, ‘बाघबान’ और ‘परदेस’ जैसी पॉपुलर फिल्म में अहम किरदार निभाया है. महिमा को गंगा के नाम से भी जानते हैं क्योंकि फिल्म परदेस में महिमा गंगा के किरदार में नजर आईं थी.

Also Readएक बार फिर Oops Moment का शिकार हुईं जाह्नवी कपूर, फोटो देखें

यह फिल्म तो हिट गई ही थी. फिल्म के गाने और महिमा का करियर भी हिट गया था. महिमा चौधरी को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. वहीं महिमा के फैन्स उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने की कोशिश करते हैं तो बता दें कि महिमा के एक बेटी है जिसका नाम Aryana Chaudhry है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahimachaudhry (@mahimachaudhry1)

अर्याना अपनी मां महिमा के साथ विज्ञापन भी शूट करती हैं. अर्याना अभी मात्र 15 साल की हैं, लेकिन वे मां की हाइट के बराबर हो गई हैं. इन दिनों तो अर्याना काफी लाइमलाइट में आ गई हैं. हाल ही में महिमा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके साथ उनकी बेटी अर्याना भी नजर आ रही हैं. जो की बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनका लुक किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।

20220601 111605

आपको बता दें की अर्याना के इस लुक को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप भी एक दिन बड़ी स्टार बनोगी. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है काफी खूबसूरत दिख रही हो. बता दें की अर्याना को आए दिनों अपनी मां के साथ पब्लिक एरिया में भी स्पॉट किया जाता है.

Leave a Comment