राधिका मर्चेंट की ‘अरंगेत्रम’ सेरेमनी में अम्बानी परिवार ने बिखेरा जलवा ,बनारसी साड़ी में बेहद खुबसूरत दिखी श्लोका

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बना रहता है वही एक बार फिर से अंबानी परिवार अपने एक फैमिली इवेंट को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। अंबानी परिवार के हर फैमिली फंक्शन में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का मेला देखने को मिलता है और इसी बीच एक बार फिर से अंबानी परिवार ने एक बेहद शानदार इवेंट होस्ट किया था और अब सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के इस इवेंट की ढेरों तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी है जो कि इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।

दरअसल हाल ही में अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की ‘अरंगेत्रम सेरेमनी’ बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुई है और इस सेरेमनी में अंबानी परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत किया है।

285729193 158050076759293 8273234481824988470 n 1024x1024 1

इस ग्रैंड इवेंट का आयोजन सेलिब्रिटीज द ग्रैंड थिएटर, जियो वर्ल्ड सेंटर में किया था और इस इवेंट को अंबानी परिवार और राधिका मर्चेंट ने होस्ट किया था।

इवेंट में पूरा अंबानी परिवार बेहद ही खूबसूरत अंदाज में नजर आया और वही मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। वही इस इवेंट में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी एक साथ तस्वीरें क्लिक करवाएं और सबसे खास बात तो यह थी कि इस इवेंट के दौरान अंबानी परिवार की तीनों पीढियां एक ही फ्रेम में नजर आई।

ambani wife 1

इवेंट के दौरान अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। वही बात करें लुक की तो इस इवेंट में श्लोका गुलाबी रंग की सिल्क बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आए और उन्होंने शीश पट्टी और बड़े-बड़े इयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। श्लोका मेहता ने अपने बेटे पृथ्वी अंबानी को भी गोद में लिए हुए नजर आई।

article 84370041 2204799113160753 5101838513432245332 n

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मिकी कांट्रेक्टर ने अपने अधिकारीक इंस्टाग्राम हैंडल से मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की इवेंट से कई तस्वीरें शेयर की है। इवेंट के दौरान नीता अंबानी ने नारंगी कलर की सिल्क साड़ी पहना हुआ था जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही थी। नीता अंबानी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सतलदा हार और मैचिंग इयररिंग्स पहला था।

nita tvea2z6

राधिका के अरंगेत्रम सेरेमनी की ढेरों तस्वीरें और वीडियोस अंबानी परिवार के फैन पेज पर शेयर किया गया है और इन तस्वीरों में अंबानी परिवार के सभी सदस्यों की खूबसूरती देखते ही बन रही है। वही मुकेश अंबानी ने भी अपने पोते पृथ्वी अंबानी के साथ जमकर पोज दिया और अंबानी परिवार के नन्हे शहजादे पृथ्वी अंबानी पिंक कलर की शेरवानी पहने बेहद क्यूट दिख रहे हैं।

286072358 548977633544963 6389675009881907380 n

अंबानी परिवार के इस खास समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों ने भी हिस्सा लिया और इस इवेंट में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से लेकर रणबीर सिंह तक कई सितारे नजर आए। आपको बता दें मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी लंबे समय से राधिका मर्चेंट को डेट कर रहे हैं और यह दोनों बहुत जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वही राधिका मर्चेंट एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी है।