3000 करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ बच्चन,लेकिन इनका छोटा भाई जी रहा है गरीबी में

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी एक्टिंग और फिल्मों के अलावा अमिताभ बच्चन अपनी शानों-शौकत और रुतबे के लिए भी जाने जाते हैं। 79 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं और उनके खाते में फिल्मों की भरमार है। वहीं फैंस के बीच भी अमिताभ बच्चन को लेकर जमकर क्रेज है और लोग उनकी फिल्में आने का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं।

bt 1

अगर बात की जाए अमिताभ बच्चन की संपत्ति के बारे में तो उनकी संपत्ति करीब 3500 करोड़ रुपए बताई जाती है। एक फिल्म के लिए अमिताभ करीब 10 करोड़ रुपए से भी अधिक रुपए चार्ज करते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन की जिंदगी राजा महाराजाओं से कम नहीं है। लेकिन आज हम अमिताभ बच्चन के एक ऐसे परिवार के बारे में बात करने जा रहे हैं जो इन दिनों पाई-पाई के लिए मोहताज है। जी हां.. अमिताभ बच्चन के परिवार में जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन के अलावा भी एक परिवार है जो इन दिनों लाइमलाइट से दूर रहता है।

bachchan family 2 2356351 m

बता दें, अमिताभ बच्चन की बुआ के बेटे का नाम रामचंद्र था और उनके बेटे अनूप रामचंद्र इनके रिश्तेदार है। लेकिन आज अनूप रामचंद्र की हालत इतनी खराब है कि वे दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो अनूप रामचंद्र के पास पहले खूब धन हुआ करता था लेकिन बदलते समय के अनुसार वह गरीब हो गए और उनका सारा पैसा खत्म हो गया।

hsdfgshgg.jpg

कहा जाता है कि एक पुश्तैनी मकान को लेकर बच्चन परिवार और अनूप के परिवार में अनबन हो गई थी। इतना ही नहीं बल्कि अनूप अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी में भी नहीं आए थे। रिपोर्ट की माने तो अनूप पुश्तैनी जमीन पर बने एक घर को अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की याद उसे संग्रहालय में बदलना चाहते थे, लेकिन अमिताभ बच्चन इसके लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में इनके घर में विवाद बढ़ गया और यह परिवार एक दूसरे से अलग हो गया।

pjimage 1

एक इंटरव्यू के दौरान अनूप ने खुलासा किया था कि वह ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में नहीं आ पाए क्योंकि उनके हालत ऐसे नहीं थे और इतने पैसे भी नहीं थे कि इतनी बड़ी शादी में शामिल हो सके। कई लोगों का तो ये भी कहना है कि, अमिताभ बच्चन चाहे तो उनकी मदद कर सकते हैं लेकिन बिग और अनूप के बीच बातचीत तक नहीं होती है।

6 388 e1678604560556

बता दें, अमिताभ बच्चन की बुआ भगवानदेई के बेटे रामचंदर को चार बेटे हैं जिनमें से एक अनूप रामचंद्र है। ऐसे में अनूप अमिताभ बच्चन के भतीजे लगते हैं। रिपोर्ट की मानें तो अनूप बिजली का काम करते हैं और इसी के जरिए अपने घर की रोजी रोटी चलाते हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन की तरफ से कभी भी इस परिवार या फिर जमीन विवाद को लेकर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं है।