एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) ने अपनी फिल्मों से ज्यादा लुक्स की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आज दुनियाभर में मौजूद फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस भी अपनी सिजलिंग अदाओं से हमेशा ही फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती रहती हैं. अब फिर से अमायरा का नया लुक तेजी से वायरल होने लगा है.

82513957 e1663794150518

अमायरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट  भी लंबी होती जा रही है. अमायरा के पोस्ट में उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की झलक देखने के लिए मिलती रहती है. अब लेटेस्ट फोटो में उन पर से नजरें हटाना भी फैंस के लिए मुश्किल हो गया है. यहां एक्ट्रेस काफी बेबाक अवतार में दिख रही हैं.

amyra dastur looks hell hot in this picture 201704 1505995731 650x510 1 e1663794384519

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को न्यू’ड मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है. इस फोटो में अमायरा फ्लोर पर बैठकर कैमरे में देखते हुए पोज दे रही हैं. तस्वीर में वह वाकई काफी हॉट लग रही हैं.

इन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी अमायरा:  अमायरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें वह साउथ इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव रहती हैं. जल्द ही उन्हें तमिल फिल्म ‘बघीरा’ में देखा जाने वाला है. इसके अलावा एक्ट्रेस वेब सीरीज ‘डोंगरी टू दुबई’ और ‘बंबई मेरी जान’ में भी नजर आने वाली हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur93)

अभिनेत्री ने हाल ही में संगीत वीडियो ‘वाह जी वाह’ में भी काम किया. इसी के बारे में बात करते हुए, वह कहती हैं कि उन्हें गाने की धुन पसंद आई और उन्होंने तुरंत हां कह दिया. गाने को पंजाबी सिंगर गुरनजर चट्टा ने गाया है, जिन्होंने नंबर भी लिखा है. अमायरा ने कहा कि संगीत वीडियो के लिए यह सही समय है, क्योंकि लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]