‘अंगूरी भाभी’ यानी ‘शुभांगी अत्रे’ ने अपने पति से लिया तलाक, बताई ये बड़ी वजह, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस ‘अंगूरी भाभी’ यानी शुभांगी अत्रे को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। शुभांगी अत्रे को लेकर सुनने में आ रहा है कि उन्होंने अपने पति पीयूष पूरी से शादी के 19 साल बाद अपने पति पीयूष पूरी से तलाक ले लिया है। इस खबर ने शुभांगी के फैंस को बड़ा झटका लगा है। हर कोई उनके तलाक की खबर पर तरह-तरह के रिएक्शन देता नजर आ रहा है।

images 11

शुभांगी ने बताया कि उन्होंने आपसी कलह की वजह से अलग होने का फैसला किया है। शुभांगी ने कहा कि उनके पति पीयूष और उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वो इसे बचा नहीं पाए।शुभांगी ने कहा कि सम्मान, विश्वास और दोस्ती शादी की नींव है। लेकिन हमारी शादी में बहुत दिक्कतें थीं, जिन्हें ठीक नहीं किया जा सका। शुभांगी ने कहा कि उनके बीच मतभेद थे जिन्हें वह हल नहीं कर पाए।

shubangi1

19 साल बाद हुईं पति से अलग
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार शुभांगी अत्रे ने अपनी 19 साल की शादी को खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने पति पीयूष पूरी से तलाक ले लिया है। शुभांगी ने कहा, ‘मैं और पीयूष लगभग एक साल से साथ नहीं रह रहे थे। हम दोनों ने अपने रिश्ते को ठीक करने की काफी कोशिश की, लेकिन सुलह नहीं हो सका और उन्हें अलग होना पड़ा। शादी की नींव आपसी सम्मान, विश्वास और दोस्ती पर टिकी होती है।’ शुभांगी ने पीयूष के साथ 2003 में अपने होमटाउन इंदौर में शादी की थी।

images 12

हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सके
शुभांगी अत्रे ने आगे कहा, ‘हालांकि, हमें अंततः इस बात का एहसास हुआ कि हम अपने आपसी मतभेदों को हल नहीं कर सकते और फिर हमने एक-दूसरे को स्पेस देने और अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर फोकस करने का फैसला किया।’

images 13

आसान नहीं था अलग होने का फैसला लेना
एक्ट्रेस ने अलग होने की बात कर कहा, ‘यह अभी भी मुश्किल है। मेरा परिवार मेरी पहली प्राथमिकता है, और हम सभी चाहते हैं कि हमारे परिवार हमारे आस पास हो, लेकिन कुछ नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती है।

images 8

जब इतने सालों का रिश्ता टूटता है, तो यह आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित करता है। मैं भी इससे प्रभावित थी, लेकिन हमें यह कदम उठाना पड़ा, और मैं इससे सहमत हूं।’