भाभी थी इसलिए नहीं बल्कि इस ख़ास वजह से श्रीदेवी के पैर छूते थे अनिल कपूर, सुनकर रोने लगे थे बोनी

दोस्तो फिल्मी जगत में ऐसी कई जोड़ियां रही है जो कि फिल्मी पर्दे मे उतारने के बाद सीधे लोगो के दिलो में समा गयी है।वैसे तो फ़िल्मी जगत में ऐसी कई जोड़ियां है जिन्हें फैंस की तरफ से काफी प्यार मिला है । दोस्तो इन्ही जोड़ी में से एक जोड़ी थी अनिल कपूर और श्री देवी की जिन्हें फेन्स काफी पसंद किया करते थे।

oie 2875042Tm2L7Per

अनिल कपूर और श्री देवी ने फ़िल्मी जगत में कई सारी फिल्में एक साथ कि है। इनके जोड़ी और केमिस्ट्री लोगो को काफी पसंद भी आयी थी । पर दोस्तो शायद आपको जानकारी ना हो लेकिन दोनों के बीच को स्टार से बढ़कर भी एक रिश्ता था। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि श्री देवी अनिल कपूर की भाभी है । सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरुर लगा होगा लेकिन दोस्तो सन 1996 में श्री देवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली थी।हालॉकि श्री देवी ने शादी से पहले औऱ शादी के बाद भी अनिल कपूर के साथ काम किया था।

Sridevi sridevi death anniversary anil kapoor

अनिल कपूर श्री देवी से उम्र भी काफी बड़े है लेकिन असल ज़िंदगी में अनिल कपूर श्री देवी को काफी सम्मान देते थे। दोनो के बीच करीब 8 साल का अंतर है ।दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब अनिल कपूर ने एक अवार्ड शो में श्री देवी का पैर छुआ था तब श्री देवी अनिल कपूर की भाभी भी नहीं थी। दरअसल श्री देवी अनिल कपूर को अपना छोटा भाई मानती थी जिस कारण से श्री देवी का पैर अनिल कपूर छूते थे।

sridevi33 20180212028

श्री देवी की मौत 2018 फरवरी में हुई थी जिसके बाद सबसे ज़्यादा कोई दुखी हुआ था तो वो अनिल कपूर थे । अनिल कपूर ने आई आईएफएफा क्व अवार्ड नाईट में उंन्हे याद करके भावुक हो गये थे । अनिल कपूर ने कहा था की वो श्री देवी को एक भाभी से ज़्यादा एक अच्छी अदाकरा मानते थे।