डूबते करियर और मुश्किल वक्त में विराट कोहली का साथ दिया अनुष्का शर्मा ने, पहली बार विराट ने कही दिल की बात

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेस्ट कपल माने जाते हैं और दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर कई तरह के बड़े खुलासे होते रहते हैं. आपको बता दें कि काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी कर ली थी.

images 2023 02 27T100219.321

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी है जिसका नाम वामीका कोहली है और वह देखने में बेहद क्यूट है. वैसे तो वामीका का फोटो लिख नहीं होने दिया जाता है लेकिन विराट कोहली ने अक्सर अपनी बेटी की फोटो हाइडेन शेयर करते रहते हैं.

images 2023 02 27T100756.754

एक समय था जब विराट कोहली के जिंदगी में बहुत ही नाजुक मोड़ आया था उस समय विराट कोहली का सबसे बड़ा सहारा अनुष्का शर्मा बनी थी. विराट का कैरियर ढूंढ रहा था और विराट काफी खराब फॉर्म में थे ऐसे में अनुष्का शर्मा ने उन्हें सहारा दिया और उन्हें संभाला था.

images 2023 02 27T100743.998

विराट कोहली ने कहा कि अनुष्का शर्मा उस समय मेरे साथ थी और मेरे सभी दुख को करीब से देख रही थी और मुझे हिम्मत दे रही थी. विराट ने बताया कि उस समय सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसे इंसान थे जो कि उनका साथ दे रहे थे और उन्हें काफी ज्यादा समझा भी रहे थे.

images 2023 02 27T100227.338

महेंद्र सिंह धोनी ने हर कदम पर उनका साथ दिया और बताया कि कैसे उनका कैरियर डूबता हुआ उभर सकता है.