बॉलीवुड की पार्टीज में जितना बोल बाला खूबसूरत अदाकाराओं का दिखता है, उतना ही स्टार वाइफ्स भी अपनी खूबसूरती से जलवे बिखेरती रहती हैं। इन हसीनाओं के लुक्स भी ऐसे होते हैं, जो कई बार बी-टाउन की एक्ट्रेसेस को टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला, जब संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने ब्लैक कलर की ड्रेस में अपनी तस्वीरें शेयर कर दीं।
महीप कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इन स्टाइलिश तस्वीरों को शेयर किया है, जो उनक वेब सीरीज के एक इवेंट की थीं। इन फोटोज में वह अपनी फ्रेंड्स के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें भावना पांडे, सीमा सजदेह और अनन्या पांडे की मम्मी भावना पांडे भी बहुत स्टनिंग लग रही थीं.
महीप ने जो ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, वो ए-लाइन पैटर्न में थी औऱ यह एक तरह की स्वारोवस्की एंब्रॉइडर्ड आउटफिट थी।हसीना की इस ड्रेस में वेस्टलाइन पर कट लगा हुआ था, जो उनके आउटफिट में टॉप और स्कर्ट का इल्यूजन क्रिएट कर रहा था। वहीं इस ड्रेस में उनकी फिगर भी फ्लॉन्ट होती दिख रही थी।
View this post on Instagram
महीप की इस ड्रेस में नेट की फुल स्लीव्स ऐड की गई थी, जिस पर शिमरी इफेक्ट भी दिख रहा था। वहीं स्कर्ट पर लगे थाई-हाई स्लिट में उनके लेग्स शो होते दिख रहे थे।अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए महीप ने ब्लैक स्ट्रैपी स्लीव्स पहनी थी। वहीं मेकअप के लिए डेवी फाउंडेशन, मॉव लिप शेड, स्लीक आईलाइनर के साथ बालों को खुला रखा था।
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]