बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल 50 साल के हो चुके हैं और काफी समय से अर्जुन रामपाल फिल्मों से भी दूर है हालांकि प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भले ही अर्जुन रामपाल खबरों में ना हो लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर अभिनेता आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं| ऐसे में एक बार फिर से अभिनेता अर्जुन रामपाल की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है |

317129036 184129720941464 2187383315813847454 n

दरअसल अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड और अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट साझा करके इस बात का ऐलान किया है कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट है और जल्द ही अर्जुन रामपाल और वह अपनी जिंदगी में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने जा रहे हैं| अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स का यह लेटेस्ट पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो गया है और इस पोस्ट को देखने के बाद कपल के फैंस इन दोनों को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस खबर के सामने आने के बाद अर्जुन रामपाल भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में आ गए हैं

343442985 2130062047200935 5392980684174952757 n

बता दे अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी दूसरी प्रेगनेंसी की कुछ बेहतरीन तस्वीरें साझा करते हुए इस बात का अनाउंसमेंट किया है कि वह दूसरी बार मां बनने वाली है| अपने मेटरनिटी फोटोशूट की इन लाजवाब तस्वीरों को शेयर करते हुए गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘रियलिटी या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस?’ वही गैब्रिएला डेमेट्रियड्स कि इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैन अर्जुन और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को कमेंट सेक्शन में ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं|

300878826 156643726962742 6495142974810873580 n

बताते चलें अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने बिना शादी के ही लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं और इस कपल ने 18 जुलाई 2019 को अपनी जिंदगी में अपने पहले संतान के रूप में एक बेटे का स्वागत किया था जिसका नाम इन्होंने अरिक रामपाल रखा है| वहीं अब अर्जुन रामपाल अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह कपल जल्द ही बिना शादी के ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाला है|

343434869 801616921562504 1759160893578596313 n

इस नन्हे मेहमान के आगमन के बाद अर्जुन रामपाल कुल 4 बच्चों के पिता बन जाएंगे| आपको बता दें एक्टर अर्जुन रामपाल ने साल 1998 में सुपरमॉडल मेहर जेसिया के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी और इस शादी के बाद अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर दो बेटियों के पेरेंट्स बने जिनके नाम महिका और मायरा हैं| वही शादी के कुछ सालों के बाद अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर के बीच रिश्ते भी करने लगे जिसके चलते इस कपल ने साल 2019 में तलाक लेकर अपने शादीशुदा रिश्ते को खत्म कर दिया और पूरे 21 साल तक एक दूसरे के साथ वैवाहिक जीवन का आनंद उठाने के बाद यह कपल एक दूसरे से अलग हो गया|

वही पहली शादी टूटने के बाद अर्जुन रामपाल ने दूसरी बार शादी नहीं की बल्कि वह अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और इन दोनों को रिलेशनशिप में रहते हुए 7 साल हो चुके हैं| वही अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स जल्द ही दूसरी बार मम्मी पापा बनने वाले हैं| ऐसे में यह कपल अपने सेकंड बेबी को लेकर बेहद एक्साइटेड है|