अरमान मलिक ने हास्पिटल से शेयर की जुड़वा बच्चों की झलक ,कृतिका ने ट्विन्स बेबीज के नाम बताया

जाने-माने यूट्यूबर अरमान मलिक जोकि अपने दो पत्नियां कृतिका मलिक और पायल मलिक को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं इस वक्त अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दौर एंजॉय कर रहे हैं| दरअसल अरमान मलिक अब कुल 4 बच्चों के पिता बन चुके हैं और अभी हाल ही में बीते 26 अप्रैल 2023 को अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और पायल मालिक एक बेटी और एक बेटे की मां बनी है|

343789060 1946995495662795 5289949720026649731 n

इसके अलावा अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी इसी महीने बीते 6 अप्रैल 2023 को अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे को जन्म दिया है| अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने अपने बेटे का नाम जैद मलिक रखा है और वही सोशल मीडिया पर भी इस कपल ने अपने बेटे जैद मलिक की काफी सारी क्यूट तस्वीरें साझा कर उनके चेहरे का दीदार करवाया था| वही अरमान मलिक और इनकी पहली पत्नी पायल मलिक पहले से एक बेटे के माता-पिता थे जिसका नाम इन्होंने चिरायु रखा है.

अब यह कपल एक बार फिर से जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं जिसमें पायल ने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है और ऐसे में अब अरमान मलिक कुल 4 बच्चों के पापा बन चुके हैं| इसी बीच अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल से मिलने हॉस्पिटल गए हुए थे और इसी दौरान उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों के नाम का भी खुलासा किया है और साथ ही अपने जुड़वा बच्चों की क्यूट झलक भी दिखाई है हालांकि अभी तक अरमान मलिक ने अपने जुड़वा बच्चों के चेहरे का दीदार नहीं करवाया है|

343277955 756838506152216 5497658959291796985 n

दरअसल अरमान मलिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका अपने 22 दिन के बेटे जैद मलिक के साथ हॉस्पिटल में दिखाई दे रहे हैं और वही अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही है| इस दौरान अरमान मलिक ने अपने बेटे जैद मलिक का चेहरा भी दिखाया और अपने इस वीडियो के जरिए अरमान मलिक ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम का भी खुलासा किया है|

अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट वीडियो में अपने ट्विंस बेबी की पहले क्यूट झलक दिखाई है और इसके साथ ही अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बच्चों के नाम को भी रिमूव कर दिया है| कृतिका मलिक ने बताया है कि अरमान मलिक और पायल मलिक के बेटे का नाम अयान मलिक रखा गया है और बेटी का नाम ‘तुबा’ रखा है।

343029626 1335710577373525 7954039476548659744 n

कृतिका ने इस वीडियो में इस बात का भी खुलासा किया कि जब अरमान मालिक और पायल मालिक पहली बार माता-पिता बने थे तब पर भी अरमान मालिक चाहते थे कि उनकी बेटी हो और उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी पहले से सोच लिया था की यदि बेटी होगी तो वह उसका नाम तुबा रखेंगे हालांकि कपिल को एक बेटी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ था जिसका नाम इन्होंने चिरायु रखा| वहीं अब अरमान मलिक की दिली ख्वाहिश पूरी हो चुकी है और वह एक बेटी के पिता बन चुके हैं जिसका नाम उन्होंने तुबा रखा है जो कि उन्होंने कई साल पहले ही सोच लिया था| बात करें इस नाम के अर्थ की तो इसका मतलब ‘लवेबल’ (प्यार करने योग्य) भी होता है।