रियालिटी शो बिग बॉस में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस और मॉडल अर्शी खान इन दिनों अपने बारे में सोशल मीडिया पर चल रही एक खबर से परेशान हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अर्शी खान ईद पर शादी करने वाली हैं और इसी वजह से वो दुबई गई हुई हैं। इस खबर से जितनी अर्शी खान परेशान हुईं, उतने ही उनके फैंस। हालांकि अब अर्शी खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी खबरों को अफवाह बताया है। इसके साथ ही अर्शी खान ने उस वजह का भी खुलासा किया है, जिसके कारण उन्हें दुबई जाना पड़ा।
‘इन अफवाहों को पढ़कर हैरान हूं‘: ‘ईटाइम्स’ की खबर के मुताबिक, अर्शी खान ने अपनी शादी की खबरों पर कहा, ‘मेरी फैमिली मेरी शादी को लेकर बहुत उतावली है, और सच कहूं तो मुझे यहां शादी के लिए बहुत सारे प्रपोजल भी मिले हैं। लेकिन, मैं साफ कर दूं कि हाल-फिलहाल में, मैं शादी करने वाली नहीं हूं। मेरे फैंस सोच रहे हैं कि क्या मैं अपनी शादी के लिए दुबई आई हूं, और मैं खुद भी इन अफवाहों को पढ़कर हैरान हूं।’
‘गलती से मेरे चेहरे पर एक मुक्का लग गया’
अर्शी खान ने आगे कहा, ‘दरअसल जब मैं यहां अपने अगले मैच के लिए रेसलिंग की प्रैक्टिस कर रही थी तो गलती से मेरे चेहरे पर एक मुक्का लग गया, जिसकी वजह से मेरे दांतों में चोट आई और एक दांत टूटकर गिर गया। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हुआ और तुरंत डेंटल सर्जरी के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ा। ऊपर वाले का शुक्र है कि अब मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं।’
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को झूठा बताते हुए अर्शी खान ने कहा, ‘इस वजह से मैं पहले से ही बहुत दर्द में हूं और ऐसी कौन लड़की होगी, जो दांत दर्द के साथ दुल्हन बनने की खुशी मनाना चाहेगी। मुझे बहुत हैरानी हुई, जब कुछ लोगों ने मुझसे यह भी पूछा कि क्या मेरी सगाई हो गई है? अभी मैंने सगाई नहीं की है, इसलिए ऐसी खबरों पर भरोसा मत कीजिए। हालांकि मैं यहां ईद का त्यौहार मनाने को लेकर बहुत ज्यादा खुश और रोमांचित हूं।’
हाल ही में अर्शी खान ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि कैसे उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। अर्शी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि महिलाएं, जो बदमाशी, उत्पीड़न और अपमान सहती हैं, बॉडी शेमिंग उनमें से ही एक है और अक्सर किसी ना किसी महिला को इसका शिकार होना पड़ता है। अब मैं ये सब झेलते-झेलते थक गई हूं। लोग लगातार मेरी बैक और उसके साइज को लेकर कमेंट करते हैं, जैसे वाकई इससे उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।’
अर्शी खान ने आगे कहा, ‘कभी-कभी तो कास्टिंग डायरेक्टर कहते हैं कि ऐसे लोग केवल विदेश में ही अच्छे लगते हैं, भारतीय सिनेमा में नहीं। उस वक्त मुझे वाकई समझ नहीं आता कि उनकी बातों पर क्या और कैसे कमेंट करूं। एक बार तो एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि मुझे उन एक्ट्रेस में शामिल होना चाहिए, जो कैमरे के सामने अपनी बॉ़डी फ्लॉन्ट करती हैं। मैं बस यहां काम करना चाहती हूं और अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अर्शी खान ने रिएलिटी शो बिग बॉस से काफी सुर्खियां बटोरीं थी। इसके अलावा अर्शी ने ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ और ‘इश्क में मरजावां’ जैसे टीवी शो भी किए। हाल ही में अर्शी खान वेब सीरीज ‘रात की रानी बेगम जान’ में भी नजर आईं थी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं अर्शी खान अक्सर अपने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं, जो जमकर वायरल होते हैं।