हल्दी सेरेमनी के रंग में रंगे अथिया शेट्टी और केएल राहुल, देखें खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है. राहुल और अथिया की शादी काफी चर्चित रही थी और इसमें कुछ खास करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए. हालांकि राहुल ने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को इनवाइट किया था. राहुल ने शादी के बाद शुक्रवार को कुछ खास फोटो शेयर की हैं.

c1c461bb854f46fa4e2113bd687a215032509

अभी दो दिन पहले केएल राहुल ने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. वहीं, अब अथिया ने हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं.

99fd4143ba17a16efb07b2bd63645270fbc77

राहुल की तस्वीरों में उनकी फैमली के लोग भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर करने से पहले शादी की तस्वीरें भी साझा की थीं.गरतलब है कि केएल और अथिया की शादी काफी चर्चा में रही. उनकी शादी के बाद यह खबर भी आई कि इन दोनों को करोड़ों रुपये के गिफ्ट मिले हैं. लेकिन अथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इन खबरों को गलत करार दे दिया।

41cd6d34e0019a14e53ec28f7b95c6bba6a59

हल्दी सेरेमनी में अथिया शेट्टी और केएल राहुल हल्दी में सराबोर दिखे. कपल बेहद खुश नजर आ रहे थे.

76ef3b2a1a0783da7345f172981421d5824ab

अथिया भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं.अथिया के भाई अहान शेट्टी भी बहन को हल्दी लगाते दिखे. दोनों भाई बहन की जोड़ी खूब पसंद की जाती है.

40bea044eaa711209f37ed25202f361270bff

अथिया की ये तस्वीर फैंस तेजी से वायरल कर रहे हैं. अथिया ने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘सुख।

cbb1ca4767aba6aa82d67c2ec3065066b54e4

हल्दी में अथिया ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था, जबकि राहुल कुर्ते में नजर आए.