Balika Vadhu की छोटी आनंदी का बदल गया लुक, तस्वीरों में पहचानना हुआ बड़ा मुश्किल

बालिका वधू सीरियल तो आपको याद ही होगा। बालिका वधू में छोटी आनंदी का रोल प्ले करनेवाली अविका गौर ने अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था और सभी लोग उनके क्यूटनेस का चर्चा करते थे।

1625lkjmn

आपको बता दें कि टीवी जगत की छोटी आनंदी अब बड़ी हो चुकी है और बड़ी होकर वह बेहद क्यूट और स्टाइलिश हो चुकी है। आपको बता दें कि टीवी जगत की छोटी आनंदी मलयालम और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है और कई फिल्मों में वह लीड रोल में भी दिखी है।

wqw e1677786638609

इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर लोग फिदा हो जाते हैं और यह बड़ी होकर अब बेहद ही बोल्ड दिखती है। अविका गौर बॉलीवुड की फिल्मों में भी एंट्री के लिए अब तैयार है और बहुत जल्द बॉलीवुड की फिल्मों में अमिताभ और की एंट्री होने वाली है।बालिका वधू सीरियल के साथ-साथ अविका गौर कई अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

wsas

इसके साथ ही साथ अविका गौर ससुराल सिमर का लाडो और कई बड़े सीरियल्स में भी में लीड का किरदार निभा चुकी है।छोटी से सबका दिल जीत लेती है साथ ही साथ उनका पर्सनालिटी भी लोग खूब पसंद करते हैं। बहुत ही छोटी सी उम्र में एक्ट्रेस अविका गोर नहीं बहुत जान नाम कमा लिया है। अविका गौर के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोगों ने को पसंद भी करते हैं।

1625353 32315458915888807048639975948344840273391368n

वहीं, कुछ समय पहले तक अविका गोर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रह चुकी हैं. उनका नाम एक्टर मनीष रायसिंघन के साथ काफी सुर्खियों में था. हालांकि, साल 2020 में मनीष ने शादी कर ली. बात करें अविका गोर के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही वो विक्रम भट्ट की अगली फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने वाले हैं. ये एक हॉरर फिल्म है जिसका नाम ‘1920 हॉरर्स ऑफ दि हार्ट’ है. हालांकि, इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्टर कौन होगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.