साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी अजीत कुमार परिवार संग खुबसूरत तस्वीरें

वर्तमान समय में आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री हमारे देश की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बन चुकी है और ऐसे में आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियां भी लोकप्रियता के मामले में कई बॉलीवुड सितारों को टक्कर देते हुए नजर आते हैं| यही वजह है कि आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले कई सितारों की लोकप्रियता अब सिर्फ दक्षिण भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के तमाम अन्य हिस्सों में भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे काफी पॉपुलर है|

FucqlKiXoAINZYm

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे आज ना केवल फिल्मों के मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टक्कर देते हैं बल्कि इसके साथ-साथ आज सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और लोगों के बीच इनकी काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग मौजूद है|

274970419 420236143188485 2015496883086013693 n

पर, आज की अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता से मिलाने जा रहे हैं, जो आज के इस सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं करते हैं| लेकिन, अगर अभिनेता की सफलता और लोकप्रियता की बात करें तो, इनकी लगभग सभी फिल्में करोड़ों का बिजनेस करती हैं और आज अभिनेता अपनी शानदार और बेहतरीन फिल्मों के दम पर लाखों फैंस के पसंदीदा एक्टर बने हुए हैं|

अपनी आज की इस पोस्ट में हम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जिस अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं. वह कोई और नहीं बल्कि एक्टर अजीत कुमार हैं, जो आज साउथ सिनेमा को कई हिट और सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं और अपनी इन्हीं फिल्मों के दम पर अभिनेता ने गजब की दौलत और शोहरत भी हासिल की है| लेकिन, अभिनेता से जुड़ी इस बात पर यकीन करना काफी मुश्किल है कि एक इतने बड़े सुपरस्टार होते हुए भी वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते|

Ajith Kumar

आपको बता दें, एक्टर अजीत कुमार से जुड़ी इस बात का खुलासा उन्हीं के साथ फिल्मों में काम करने वाली एक साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन ने किया था, जब वह अपनी एक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थी| इस इवेंट में त्रिशा कृष्णन ने कई विषयों पर बात की थी और इसी सब के दौरान अपने को एक्टर अजीत कुमार को लेकर भी अभिनेत्री ने कुछ खुलासे किए थे|

वहां पर हुई बातचीत में त्रिशा कृष्णन ने बताया था कि-’अजीत अपने पास कोई भी मोबाइल नहीं रखते हैं और ऐसे में अगर आपको उनसे कोई बात करनी है तो यह सिर्फ उनके टीम के जरिए हो सकती है| उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा अजीत कुमार अपनी पसंद से करते हैं|’

151813908 461280868334758 9220579032528456711 n

अभिनेता से जुड़ी एक और दिलचस्प बात यह भी है कि आज वह भले ही एक मोबाइल तक नहीं रखते है, लेकिन उनकी पत्नी शालिनी आज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अक्सर ही कुछ न कुछ साझा करती हुई नजर आती हैं| अजीत कुमार और शालिनी आज अपने दो बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं, जिनमें कपल की एक बेटी और एक बेटा शामिल हैं|