महाराष्ट्र के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भाग्यश्री जब फिल्मों में आई थी तो अपनी पहली फिल्म से ही तहलका मचा दिया था। 1989 में आई सलमान खान की फिल्म “मैंने प्यार किया” में भाग्यश्री द्वारा निभाया गया सुमन का किरदार आज भी लोगों को याद है।
इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर भाग्यश्री ने डेब्यू किया था। उनकी पहली फ़िल्म नहीं बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था। इसके अलावा उनके किरदार सुमन को बेहद पसंद किया गया था।
मैंने प्यार किया के रिलीज से पहले ही कर ली शादी
भाग्यश्री की ये लवस्टोरी सलमान खान से भी छिपी नहीं रही थी। एक बार तो सलमान के बुलावे पर हिमालय दासानी भाग्यश्री से मिलने के लिए ऊटी तक चले आए थे। हिमालय के प्यार में भाग्यश्री इस हद तक डूबी थीं कि उन्होने ‘मैने प्यार किया’ के रिलीज़ होने का इंतज़ार भी नहीं किया था। ‘मैने प्यार किया’ के रिलीज़ होने से पहले ही भाग्यश्री ने हिमालय दासानी के साथ घर से भागकर शादी भी कर ली थी।
पति के लिए खत्म कर लिया फिल्मी करियर
भाग्यश्री ने पति हिमालय की वजह से अपना फिल्मी करियर खत्म कर लिया। फिल्म मैंने प्यार किया की सुमन अब दो जवान बच्चों की मां है लेकिन आज भी वो यंग और फिट दिखती हैं। भाग्यश्री अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं।
बॉयफ्रेंड ने कहा था-सलमान से दूर रहो
दरअसल, भाग्यश्री ने जब ‘मैने प्यार किया’ की शूटिंग शुरु की थी तब वो हिमालय दासानी को डेट कर रहीं थीं। कहते कि हैं कि हिमालय की वजह से ही भाग्यश्री ने सलमान को भी उनसे दूर रहने का अल्टीमेट दे दिया था। दरअसल हिमालय भाग्यश्री को लेकर काफी पोज़ेसिव थे। वहीं, भाग्यश्री भी हिमालय को नाराज़ होने का कोई मौका नहीं देना चाहती थीं।
यहां तक की जब सूरज बड़जात्या फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के बीच ‘किस सीन’ ऐड करना चाहते थे, तब भाग्यश्री बेहद बुरा मान गई थीं। इसके बाद सलमान ने भी कसम खा ली थी कि वो कभी किसी भी हिरोइन को ऑनस्क्रीन किस नहीं करेंगे।