लाडले बेटे संग भारती सिंह पहुचीं शूटिंग सेट पर, गोला की क्यूटनेस के कायल हुए लोग, फोटो देखें

टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपने मजाकिया स्वभाव और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं और वही आज भारती सिंह टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर और चर्चित कॉमेडियन के रूप में जानी जाती है| भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है और यह दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं| हर्ष और भारती ने इसी साल अपनी जिंदगी में एक नन्हे शहजादे का स्वागत किया था और बेटे के जन्म के बाद इस कपल की खुशियों का ठिकाना नहीं है|

2

हर्ष और भारती ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम लक्ष्य लिंबाचिया रखा है परंतु यह दोनों अपने बेटे को प्यार से गोला कहकर ही बुलाते हैं और सोशल मीडिया पर भी भारती का बेटा गोला के नाम से ही पॉपुलर हो चुका है| मां बनने के बाद भारती और हर्ष की जिंदगी उनके बेटे लक्ष्य के इर्द-गिर्द ही घूम रही है और यह दोनों अपने नन्हे राजकुमार के साथ अपना पैरंटहुड लाइफ खुशी से एंजॉय कर रहे हैं| वही भारती सिंह एक वर्किंग मॉम होने की वजह से चौबीसों घंटे अपने लाडले के आसपास तो मौजूद नहीं रहती परंतु इसके बावजूद भी वह अपने बेटे की देखभाल करना पूरी तरह से सुनिश्चित करती है| भारती सिंह अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग करवाने से लेकर उसकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभाती है | भारती सिंह इन दिनों अपने बेटे के साथ अपना मदरहुड लाइफ एंजॉय कर रही है और वही भारती और हर्ष के बेटे लक्ष्य भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं| लक्ष्य की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर सामने आते ही चंद मिनटों में वायरल हो जाते हैं और गोला अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेता है|

3

वही बीते 29 अगस्त 2022 को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई जिनमें भारती अपनी ‘खुशी के बंडल’ को अपनी बाहों में लिए हुए बहुत ही अनोखे अंदाज में नजर आई| दरअसल वह अपने बेटे गोले को लेकर ‘सा रे गा मा लिटिल चैंप्स’ के सेट पर गई थी |इस दौरान भारती सिंह 2 पोनीटेल किए हुए स्कूल यूनिफार्म में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थी और वही उनके बेटे लक्ष्य वाइट कलर के आउटफिट में काफी क्यूट दिख रहे थे|  भारती सिंह जैसे ही अपने बेटे को लेकर सेट पर पहुंची वहां मौजूद पपराजी ने मां और बेटे की कई सारी तस्वीरें क्लिक की और वही भारती को उनके बेटे के साथ देखकर वहां मौजूद तमाम फैंस भी गोला की एक झलक पाने के लिए काफी बेकरार दिखे| सोशल मीडिया पर भारती और उनके बेटे लक्ष्य का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारती अपने बेटे को गोद में लिए हुए बेहद क्यूट अंदाज में पोज देती हुई देखी जा सकती है| सोशल मीडिया पर मां बेटे की क्यूट तस्वीरें और वीडियोस इन दिनों धमाल मचा रही है |

4

वही बीते 30 अगस्त 2022 को भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय सिंह अपने बेटे गोला को लेकर ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ की शूटिंग से वापस लौट रही है| इस वीडियो में भारती लक्ष्य के गाल पर किस करती हुई नजर आती है | इस वीडियो में लक्ष्य लिंबाचिया हुबहू अपनी मां भारती सिंह की कार्बन कॉपी लग रहे हैं और हर्ष लिंबाचिया ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने बेटे को भारती की कार्बन कॉपी बताया है और उन्होंने लिखा है कि.” भारती ने खुद को जन्म दिया है..”|

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]