भोजपुरी एक्ट्रेस ‘नम्रता मल्ला’ ने ‘शीला की जवानी’ पर किया जबरदस्त डांस ,देखें हॉट मूव्स

भोजपुरी इंडस्ट्री से पहचान बनाने वाली नम्रता मल्ला अब सुपर डांसर बन चुकी हैं। वे फिल्मों से ज्यादा इंस्टाग्राम के जरिेए फेमस हो रही हैं। एक्ट्रेस तकरीबन हरदिन अपना कोई ना कोई डांस वीडियो जरूर शेयर करती हैं। इस समय नम्रता के वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है।

मल्ला ने लेटेस्ट वीडियो में शीला की जवानी पर डांस मूव्स दिखाए हैं। उनके मूव्स देखकर किसी को भी पसीना आ सकता है। वैसे तो वो जबरदस्त लचक-मटक दिखाती रहती हैं। लेकिन इस गाने में तो उन्होंने कटरीना कैफ को भी मात दे दी है। बेहद उत्तेजक आउटपिट पहनकर उन्होंने पूरी एनर्जी से डांस किया है। एक – एक मूव्स में उनकी बॉडी को थिरकते हुए देखा जा सकता है।

IMG 20220616 091151

नम्रता मल्ला ने दिखाईं सेक्सी अदाएं: नम्रता मल्ला अपनी सेक्सी अदाओं के लिए पहजानी जाती है। वे अधिकतर वीडियो में वे बिकनी में ही दिखाई देती है। यदि वे कुछ डिफरेंट ट्राई करती भी हैं तो लोअर में कुछ ट्रांसपेरेंट आउटफिट ही पहनती हैं । ताज़ा वीडियो में नम्रता मल्ला ने ब्लू और गोल्डन बिकनी में शानदार हॉट मूव्स दिखाए हैं। वे शीला की जवानी के फास्ट म्यूजिक नंबर पर लचकदार कमर को राउंड करते दिख रही हैं। नम्रता ने इस गाने पर जानलेवा स्टेप्स का मुज़ायरा पेश किया है। ओपन हेयर में उन्होंने पूरी शरीर के मूवमेंट को शो ऑफ किया है। उनकी हर डांस स्टेप पर उनके चेहरे के हावभाव भी बदलते रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata Malla Zenith (@namritamalla)

एक्ट्रेस इस लुक में गज़ब की खूबसूरत नज़र आ रही हैं। गले में महीन सा नेकलेस के साथ उनकी कातिलाना मुस्कान ने फैंस को सरप्राइज़ गिफ्ट दिया है। इस वीडियो को हज़ारो लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस पर जमकर कॉमेन्ट किए हैं। सभी ने उनके डांस को हॉट का तड़का बताया है।