भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के बेहद लोकप्रिय और टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक अरविंद अकेला कल्लू आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है| अरविंद अकेला कल्लू का नाम भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के उन कलाकारों की सूची में भी शामिल है जो कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं| सोशल मीडिया पर भी अरविंद अकेला कल्लू की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और वह अक्सर ही अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं|

340960445 568481078431769 308345917586144193 n 1 768x931 1

अरविंद अकेला कल्लू ने अभी 2 महीने पहले ही वाराणसी की रहने वाली शिवानी पांडे के साथ बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी और शादी के बाद से ही अरविंद अकेला कल्लू काफी ज्यादा चर्चाओं में छाए हुए हैं और शिवानी पांडे के साथ इनकी जोड़ी को भी फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं| अरविंद अकेला कल्लू की पत्नी शिवानी पांडे दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आती है और वही सोशल मीडिया पर भी शिवानी काफी सक्रिय रहती है और अक्सर ही अरविंद के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है|

अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे की शादी को अभी 2 महीने ही हुए हैं और इसी बीच अरविंद अकेला कल्लू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पत्नी शिवानी पांडे और एक नवजात बच्चे के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर साझा कर अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है| दरअसल शादी के 2 महीने बाद अरविंद अकेला कल्लू और उनकी पत्नी शिवानी पांडे की प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है |

327425091 443183271267668 2972723476779142861 n 768x768 1

हालांकि इस तस्वीर में जिस चीज में लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया वह है इस कपल की गोद में नजर आ रहा है एक नवजात बच्चा और इस बच्चे को देखने के बाद अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे के प्रशंसकों की खुशियों का ठिकाना नहीं है| अरविंद अकेला कल्लू ने इस तस्वीर को साझा करते हुए अपने तमाम प्रशंसकों को यह खुशखबरी दी है कि उनके घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है जिसके बाद से ही उनके घर में खुशियों का माहौल बना हुआ है|

अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे की न्यू बोर्न बेबी के साथ इस प्यारी सी तस्वीर को देखने के बाद कपिल के फैंस काफी हैरान है और लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या यह बच्चा अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे का है और इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बहुत सारे लोगों ने अरविंद अकेला कल्लू से इस बच्चे को लेकर खूब सवाल भी पूछ रहे हैं| इतना ही नहीं इस फोटो को देखने के बाद अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे को इनके फैंस और इंडस्ट्री के तमाम सेलिब्रिटीज ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे रहे हैं| तो आइए जानते हैं अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी पांडे के गोद में नजर आ रहे इस बच्चे के बारे में और जानते हैं कि यह किसका बच्चा है|

Arvind Akela Kallu First Photo With Wife 2 768x432 1
अरविंद अकेला कल्लू और उनकी पत्नी शिवानी पांडे हाल ही में चाचा चाची बने हैं दरअसल अरविंद के बड़े भाई आशु बाबा और उनकी पत्नी ने अपनी जिंदगी में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है ऐसे में अरविंद ने अपने भतीजे के साथ प्यारी सी तस्वीर साझा कर अपने तमाम फैंस को इस नन्हे मेहमान के आगमन की खुशखबरी दी है और साथ ही अपने भतीजे की पहली झलक भी लोगों को दिखाई है| इस फोटो में अरविंद अपनी पत्नी शिवानी पांडे और अपने भतीजे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर में इन दोनों की जोड़ी भी खूब जच रही है|

अरविंद अकेला कल्लू ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए बेहद खास कैप्शन भी लिखा है | चाचा बनने की खुशी व्यक्त करते हुए अरविंद अकेला कल्लू ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि , ‘हंसेगा और खिलखिलाएगा, अपने साथ हम सबको नचाएगा, ये छोटा सा मेहमान हमको और आपको, छोटे पापा छोटी मम्मी कहकर बुलाएगा।’ सोशल मीडिया पर अरविंद अकेला कल्लू कि यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है|

Disclaimer: यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है filaska.com इस न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।