Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने अपने बो*ल्ड अदाओं से इंटरनेट पर ढहाया कहर, फोटोज देखकर रह जाएंगे दंग

बिग बॉस शुरू होने के केवल दो दिनों में भी अर्चना गौतम ने घर के कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा मौल ले लिया है, जहां उन्होंने सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Toqueer Khan) के नाम का मजाक उड़ाया, वहीं अब्दु रोजिक की हाइट का भी अर्चना गौतम मजाक उड़ाती नजर आईं.

अर्चना गौतम ने घर की कैप्टन निमृत कौर आहलूवालिया से भी पंगा मौल ले लिया है. हालांकि अर्चना गौतम बिग बॉस हाउस में जहां अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के होश उड़ा रही हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि वह असल जिंदगी में भी उतनी ही बोल्ड और बेबाक हैं. अर्चना बिग बॉस 16 की सबसे हॉट कंटेस्टेंट मान जा रहा है.

क्ष

अर्चना गौतम की कई बिकिनी फोटोज वायरल होने लगी हैं. इन तस्वीरों में उनका परफेक्ट फिगर साफ देखने को मिल रहा है. अर्चना के इस हॉटनेस के कई दीवाने हैं और वो सभी चाहते हैं कि अर्चना इस शो में लंबी पारी खेलें. आपको जानकर हैरानी होगी कि मेरठ के परतापुर निवासी अर्चना गौतम ने कुछ साल पहले मेरठ से मॉडलिंग की शुरुआत की तो वह मिस यूपी चुनी गईं थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)


आपको बता दें, 27 वर्ष की अर्चना गौतम ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने 2015 में ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया. अर्चना गौतम ने ‘हसीना पार्कर और ‘बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग के जलवे दिखाए. अर्चना गौतम ने मेरठ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है.

1352597 1423213224188619626863052180700026703473801n

अर्चना गौतम ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी, साल 2022 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने मेरठ की हस्तिनापुर सीट से चुनाव लड़ा था, मेरठ में 37 वर्ष का सूखा खत्म करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हस्तिनापुर से लेकर मवाना तक रोड शो किया था. इसके बावजूद भी कांग्रेस की हस्तिनापुर प्रत्याशी अर्चना गौतम ने मात्र 1519 वोट प्राप्त किए. वह औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी विनोद कुमार से भी हार गईं.

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]