नीता अंबानी के इवेंट की बॉलीवुड स्टार्स ने बढ़ाई रौनक, सलमान खान के स्वैग पर फिदा फैंस

नीता अंबानी के कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारे: भारत के टॉप के उद्योगपति में से एक मुकेश अंबानी के यहां अक्सर कोई ना कोई पार्टी या इवेंट होता रहता है जिसमें बॉलीवुड के सितारे शिरकते हैं। अब मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुकेश अंबानी की फैमिली और देश के तमाम दिग्गज तो मौजूद ही रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

इसके साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने नीता अंबानी के इस इवेंट में शामिल होकर रौनक बढ़ा दी। सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सोनम कपूर और रजीनकांत तक तमाम सितारे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सलमान खान: सलमान खान ने भी नीता अंबानी के इवेंट में पहुंचकर रौनक बढ़ाई। इवेंट के दौरान सलमान खान का स्वैग देखने वाला था।

338321418 3462957990658171 4767249462830884071 n

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस: प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत आई हैं और वह अपने पति निक जोनस के साथ नीता अंबानी के इवेंट में पहुंची। दोनों ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

ऐश्वर्या और आराध्या: ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा की तरह एक बार फिर अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आईं। मां और बेटी ने प्यारा पोज दिया जो लोगों के ध्यान खींच रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण: रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुस्कुराते हुए पोज दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

आलिया भट्ट और उनकी फैमिली: आलिया भट्ट अपनी फैमिली संग नजर आईं। आलिया भट्ट के साथ बहन शाहीन, मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट दिखाई दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)


नीतू कपूर: नीतू कपूर भी नीता अंबानी के इवेंट में शिरकत करने के लिए पहुंची थी। नीतू कपूर ने स्माइल पास करते हुए पोज दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

सैफ अली खान संग करीना और करिश्मा: करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर के साथ दिखाई दीं। तीनों स्टार्स ने एक साथ खड़े होकर फोटो क्लिक करवाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

गौरी खान संग आर्यन और सुहाना: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अपने दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान के साथ नीता अंबानी के इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)