इस दुनिया में भांति भांति के लोग रहते हैं और इनमें से बहुत से लोगों के शौक भी बेहद ही अजीबो गरीब होते हैं|वही इस दुनिया में बहुत से लोग ऐसे भी है जो कि पुरुष लिंग के साथ जन्मे थे लेकिन इन्हें इन्हें स्त्री बनने का बहुत शौक होता है और वही बात करें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तो यहां पर भी कई ऐसे सेलिब्रिटीज मौजूद है जिन्होंने दुनिया की परवाह किए बिना अपनी मर्जी से लिंग परिवर्तन करवाया है और यह सेलिब्रिटी पुरुष से महिला बने हैं और आज हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटी इसके बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपना लिंग परिवर्तन कराके अभिनेता से अभिनेत्री बनकर इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सेलिब्रिटीज का नाम शामिल है।

गौरी अरोड़ा : इस लिस्ट में अगला नाम गौरव अरोड़ा का शामिल है जिन्होंने अपना लिंग परिवर्तन कराकर गौरी अरोड़ा बन चुके हैं। आपको बता दें लिंग परिवर्तन से पहले गौरव अरोड़ा टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। वही लिंग परिवर्तन के बाद गौरी अरोड़ा के रूप में इन्होंने इंडियास नेक्स्ट टॉप मॉडल में भी हिस्सा लिया था और आज गौरी अरोड़ा इंडस्ट्री की जानी-मानी सेलिब्रिटी इसमें से एक हैं।

IMG 20220627 114831

निक्की चावला : निक्की चावला का शामिल है और निक्की दिखने में बेहद खूबसूरत है परंतु आपको बता दे निक्की चावला का जन्म भी लड़की के रूप में नहीं हुआ था बल्कि इन्होंने भी अपना लिंग परिवर्तन करवाया है और लड़का से लड़की बनी है। खबरों के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली निक्की अपने जेनिटल जीन से परेशान होकर अपना लिंग परिवर्तन करवाया था और इसमें निक्की चावला को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी थी।

IMG 20220627 114852

बॉबी डार्लिंग : इस लिस्ट में बॉबी डार्लिंग का भी नाम शामिल है जोकि पहले पंकज शर्मा के नाम से इंडस्ट्री में जानी जाती थी और इन्होंने बेहद ही कम उम्र में अपना लिंग परिवर्तन कराकर पंकज शर्मा से पाखी शर्मा बन गई और आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोग इन्हें बॉबी डार्लिंग के नाम से जानते हैं। पाखी शर्मा अपना लिंग परिवर्तन कराने के बाद अपने परिवार से भी दूर हो गई ताकि उनके परिवार को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और वही साल 2016 में पाखी शर्मा ने बिजनेसमैन रमणीक शर्मा के साथ शादी रचाई थी और शादी के 1 साल बाद ही दोनों का डाइवोर्स हो गया। वही इन दिनों पाखी शर्मा सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही है। बॉबी डार्लिंग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और वो आए दिन अभी तस्वीरें और वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती है।

IMG 20220627 114800

अंजलि लामा: लिस्ट में अगला नाम नेपाल की रहने वाले नवीन वहीबा का शामिल है और इन्होंने भी अपना लिंग परिवर्तन करके आज अंजली लामा बन चुकी है| अंजली लामा के अनुसार वह अपने पर्सनालिटी की वजह से काफी परेशान रहती थी और इसी वजह से अंजलि ने अपना लिंग परिवर्तन कराने का फैसला किया था। अंजलि को अपने इस फैसले की वजह से अपने परिवार के भी खिलाफ जाना पड़ा था हालांकि अंजलि के इस फैसले में उनकी मां ने उनका पूरा सपोर्ट किया था।

IMG 20220627 114938