बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने वाले कलाकार निकितन धीर अपनी शानदार अदाकारी के साथ अपनी फिटनेस के लिए भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं .जब अभिनेता को पता चला कि वह पिता बनने जा रहा है तो वह बहुत उत्साहित थे. लेकिन आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया। हाल ही में उनकी पत्नी कृतिका सेंगर ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है।

8dccf77631a969ea452921969dc81cf6 original

पति ने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ खुशखबरी साझा की और तब से कई लोगों ने उन्हें और उनकी पत्नी दोनों के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।शादी के 8 साल बाद दोनों पति-पत्नी माता-पिता बनकर बेहद खुश हैं। इससे पहले टीवी एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सामने आई थीं।

शेरशाह’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुके निकितिन धीर पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी और जानी मानी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने बेटी को जन्म दिया है. पत्नी के मां बनने की खबर निकितिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की.

 

article 202092478014828908000

उसके बाद उन्होंने कृतिका के बेबी बंप की भी तमाम फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की थीं. अब फाइनली वो पापा और कृतिका मां बन गई है. दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस बधाई दे रहे हैं.

kataka sagara nakatana thhara 1675512649

निकितिन धीर के घर बेटी का जन्म

आपको बता दें कि निकितिन धीर एक्टर पंकज धीर के बेटे हैं. निकितिन ‘महाभारत’ में कर्ण का रोल प्ले कर चुके हैं. पंकज धीर इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं. वहीं निकितिन ने टीवी से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. निकितिन हिंदी के अलावा तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kratika Sengar Dheer (@itsmekratika)

निकितिन की पत्नी कृतिका सेंगर भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ में वो नजर आ चुकी हैं. 3 सितंबर 2014 को निकितिन ने कृतिका संग शादी रचाई थी. ये एक अरेंज मैरिज थी. शादी के 8 साल बाद दोनों के घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजी है. निकितन धीर ने फिल्म ‘जोधा अकबर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. एकता कपूर के टीवी शो ‘नागिन 3’ में भी वो नजर आ चुके हैं.