गर्भवती होने के बावजूद बिपाशा बसु ने करा डाला इतना बोल्ड फोटोशूट

बिपाशा बसु (Bipasa Basu) अपनी शादी के छह साल के बाद मां बनने जा रही हैं। इन दिनों वह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉए कर रही हैं। अपने इस हैप्पी फेज में हसीना ने कई मैटरनिटी लुक्स शेयर किए हैं और फोटोशूट कराए हैं। लेकिन इस बार उन्होंने जो फोटोशूट कराया है, उसमें वह गोल्डन ओपन ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

IMG 20221112 160511

बिपाशा बसु ने गोल्डन कलर की शिमरी ड्रेस लपेटी हुई थी, जिसमें उनका बेबी बंप और बॉडी भी फ्लॉन्ट होती दिख रही थी। मां बनने जा रही बिपाशआ ने इस स्लीवलेस ड्रेस को फ्रंट से ओपन रखा था।

बिपाशा ने इस गोल्डन ऑफ-शोल्डर पैटर्न की ड्रेस को लपेटा हुआ था, जिसमें उनका क्लीवेज पोर्शन हाईलाइट होता दिख रहा था। वहीं बिना आस्तीन की ड्रेस ऊम्फ फेक्टर बढ़ाने का काम भी कर रही थी।

IMG 20221112 160416

इस फ्लोर-गेजिंग ड्रेस में ट्रेन दी गई थी और बिलो द बस्ट पोर्शन से इसे ओपन रखा गया था, जिसमें बिपाशा अपना बेबी बंप शो करती दिख रही थीं। वहीं उनके टोन्ड लेग्स भी हाईलाइट हो रहे थे। हसीना ने लुक को कम्पलीट करते हुए कान में हूप ईयररिंग्स पहने थे।

IMG 20221112 160428

इससे पहले बिपाशा बसु फैशन लेबल मलमल के डिजाइन किए हुए पर्पल एंड वाइट लहंगा-कुर्ता पहनी नजर आईं थी। इस आउटफिट पर सिल्वर मोटिफ्स और इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी की गई थी।