UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। प्रत्येक वर्ष लाखों अभ्यर्थी UPSC एग्जाम की तैयारी करते हैं, किन्तु मात्र कुछ ही अभ्यर्थि को इसमें सफलता मिलती है। हालांकि जो अभ्यर्थि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से तैयारी में भिड़ते है उन्हें एक दिन सफलता जरूरत मिलती है। कहते है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कुछ ऐसी ही कहानी है चंडीगढ़ की देवयानी की, जिसने अपनी मेहनत और त्याग के बलबूते UPSC परीक्षा में सफलता हांसिल की।

20230429 123110
तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे IAS देवयानी के बारे में इसे ध्यान से पढ़े। आपको बता दें कि देवयानी 12वीं के बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लिया और यहां से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद देवयानी UPSC परीक्षा की तैयारी में जुट गईं। हालांकि, वह हफ्ते में सिर्फ शनिवार और रविवार के दिन ही सिविल सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी करती थीं। देवयानी ने UPSC की परीक्षा 3 बार दिया लेकिन सफल नहीं हुई।

20230429 121819
पहले दो प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी फिर वर्ष 2017 में तीसरे प्रयास में वह पास हो गई और उनका सलेक्शन इंटरव्यू के लिए हो गया। लेकिन वह क्लियर नहीं कर पाई। लेकिन, वर्ष 2018 में चौथे अटेम्प्ट में वह 222वीं रैंक हांसिल की और उनका सलेक्शन हो गया। जिसके बाद उनकी बहाली सेंट्रल ऑडिट विभाग में हो गई है।

20230429 122253
किन्तु उन्हें इससे सन्तुष्टि नहीं थी उन्हें कुछ बड़ा करना था और जॉब के साथ-साथ तैयारी में लगी रहीं। हालांकि नौकरी के कारण उन्हें पढ़ाई के लिए अधिक वक्त नहीं मिल पाता था। जिस कारण वह हफ्ते में केवल दो दिन शनिवार और रविवार को ही UPSC एग्जाम की तैयारी करती थी। और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और 2019 में 11वीं रैंक हांसिल कर सफलता प्राप्त कर ली। आपको बता दूं कि वर्तमान में देवयानी IRS के पद पर अपनी सेवा दे रहीं हैं।