धर्मेंद्र फार्महाउस पर अपने बच्चों से अलग रह कर बेहद साधारण जिंदगी बिता रहें, अनदेखी खास तस्वीरें ज़िंदगी, कहा- “बस जी बहला लेता हूँ”

धर्मेंद्र बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता है जो बीते कुछ दिनों से लगातार अपने निजी जीवन की वजह से चर्चाओं में रहे हैं। दरअसल इस अभिनेता की बीते दिनों कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें यह अभिनेता अपने घर परिवार से दूर रहकर अकेले अपना जीवन गुजार रहा था।

IMG 20230212 170856

और इस दौरान जिस किसी ने भी धर्मेंद्र की ऐसी हालत को देखा था तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे थे कि इस अभिनेता के साथ यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ है क्योंकि दो शादी और 6 बच्चों के बाद भी धमेंद्र अकेले फॉर्महाउस पर अपना जीवन गुजारते नजर आते हैं।

images 542

आइए आपको बताते हैं हाल ही में कैसे इस अभिनेता का दर्द अपने परिवार के प्रति छलक उठा है जब उन्होंने एक ऐसे खिलौने को अपने सच्चा साथी बताया है जो इंसान नहीं है।

परिवार से ज्यादा इस खिलौने के साथ समय बिताते हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह कर इस खिलौने के साथ अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं ज़िंदगी, कहा- “बस जी बहला लेता हूँ”

dharmendra 1 e1605611584677

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ही मैन के नाम से पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी पूल से नहाते हुए तस्वीर साझा की है जिसमें वह एक गाय के बच्चे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं और साथ में धर्मेंद्र ने इतने भावुक कैप्शन लिखा है कि सभी लोग उनके प्रति सहानुभूति प्रकट करने लगे हैं।

क्योंकि धमेंद्र ने इस तस्वीर के साथ साझा करने के बाद यह लिखा है कि यह उनका मन पसंदीदा खिलौना है जिसके साथ वह मन बहला लेते हैं। जिस किसी ने भी धर्मेंद्र की ऐसी हालत देखी है तो वह उनके प्रति सहानुभूति प्रकट करने लगा है और आइए आपको बताते हैं कैसे धर्मेंद्र की इस हालत को देखकर सभी लोग यह कहने लगे हैं कि इस अभिनेता के साथ यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं हो रहा है।

dharmendra farmhouse 1

घर परिवार को छोड़ अकेले समय गुजारते हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह कर इस खिलौने के साथ अपने फार्महाउस पर बिता रहे हैं ज़िंदगी, कहा- “बस जी बहला लेता हूँ”

धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से लगातार अकेले ही अपना जीवन यापन करते नजर आ रहे हैं और हाल फिलहाल में भी धर्मेंद्र की इस हालत को देखकर सभी लोग उनके प्रति सहानुभूति प्रकट करने लगे हैं क्योंकि इस अभिनेता कि जब तस्वीर सामने आई है तब इसमें अकेले ही वह अपने फॉर्म हाउस पर समय गुजार रहे हैं।

dharmendra farmhouse 08 08 2022 1

धर्मेंद्र कुल 6 बच्चों के पिता होने के बाद भी इस तरह का जीवन जीते नजर आएंगे यह किसी ने भी कल्पना नहीं की थी क्योंकि अब यह अभिनेता अपने घर परिवार से दूर रहता है क्योंकि खुद धर्मेंद्र का मानना है कि उनके बेटों और परिवार को उनसे दिक्कत होती है जिसकी वजह से ही वह अपने फॉर्म हाउस पर अपने गाय के बच्चे के साथ खुश हैं और अकेले जीवन बिता रहे हैं।

dhaemendra 3 e1605611527863