दिशा परमार ने शेयर की अपने वेकेशन की तस्वीरें, बढ़ा रही है इंटरनेट का पारा..

Disha Parmar Photos: दिशा परमार ने अपने वेकेशन से ऐसे लुक्स शेयर किए हैं, जिसमें वह बहुत ही हॉट लग रही हैं। उनके लुक पर सिर्फ राहुल वैद्य ही नहीं बल्कि फैंस भी फिदा हो गए हैं।

दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों अपने पति राहुल वैद्य के साथ वेकेशन पर हैं। अपनी मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए यह कपल लंदन गया था, जहां से उनकी कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। हसीना लंदन से अपने फैशनेबल लुक्स शेयर कर रही हैं, जिसमें उनका हॉट अवतार देखने लायक है। दिशा को फैंस उनके सिंपल स्टाइल के लिए पसंद करते हैं। हालांकि वेकेशन पर यह बाला जब भी जाती है, तो अपने हॉट अवतार से हैरान कर देती है। इस बार भी उन्होंने कुछ बढ़िया लुक्स शेयर किए हैं, जिससे आप भी टिप्स ले सकती हैं। क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी दिशा फैशन गोल्स देते हुए दिखाई दे रही हैं। फैंस उनका ऐसा अंदाज देखकर खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं।

294211773 139790668495021 5406776898312049179 n 1

दिशा परमार ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका फैशन सेंस साफ देखने को मिल रहा है। एक तस्वीर में वह वाइट एंड ब्लैक प्रिंट का क्रॉप टॉप पहने हुए दिख रही हैं, जिसमें पतली स्ट्रैप्स दी गई थी। इस क्रॉप टॉप का फैब्रिक रुच्ड था, जिसमें ज्यादातर इलास्टिक डिटेल नजर आती है। दिशा ने अपने बैक की तस्वीर शेयर की थी, लेकिन उनकी कर्वी फिगर साफ हाईलाइट होती हुई दिख रही थी। इस टॉप के साथ हसीना ने ब्लू पैंट्स पहने थे। पिंक कलर का मिनी बैग और वाइट कलर के स्नीकर्स कैरी किए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

इस लुक में सेल्फी लेते हुए दिशा ने अपने लुक को फैंस के साथ साझा किया है। जिसमें वह चेक प्रिंट वाली पिंक कलर के क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग पैंट्स पहने हुए दिख रही हैं। इन पैंट्स पर वर्टिकल स्ट्राइप्स का पैटर्न नजर आ रहा था। ब्रेकफास्ट करती हुई दिशा इस लुक में बहुत ही स्टनिंग लग रही थीं। उनके कूल एंड स्टाइलिश शेड्स उनपर बहुत जंच रहे थे। वहीं फैंस भी उनके इस लुक को देखने के बाद उनकी तारीफ करने में पीछे नहीं रहे। एक यूजर ने लिखा- बहुत गर्मी है, तो दूसरे ने उन्हें क्यूटी बताया।

294045897 1446479089111284 4739456135071310196 n

क्रॉप टॉप में मिडरिफ की फ्लॉन्ट: दिशा ने अपने इस वेकेशन पर हर एक लुक एकदम अलग रखा था। इस तस्वीर में वह वाइट कलर के ट्यूब टॉप को पहने हुए दिख रही हैं, जिसकी हेमलाइन एसिमिट्रिकल पैटर्न में थी। इस स्टाइलिश टॉप के साथ हसीना ने येलो कलर का ओवर-साइज्ड ब्लेजर पहन रखा था, जिसके बटन्स को उन्होंने ओपन रखा था। सेल्फी लेती यह बाला क्रॉप टॉप में अपने टोन्ड मिडरिफ को फ्लॉन्ट करती दिख रही थी।

292687634 123229340418117 4306938481695426649 n

अपने लुक को कम्पलीट करते हुए दिशा ने ब्लू जींस कैरी की थी और प्लैट्स पहनी थी। वहीं लुक में स्टाइल बढ़ाने के लिए पिंक कलर का स्लिंग बैग कैरी किया था और ब्राउन कलर के कूल शेड्स वेअर किए थे। हाथों में स्टाइलिश ब्रेसलेट पहना था। पोनीटेल बनाते हुए मिनिमल मेकअप के साथ राउंड-ऑफ किया था। दिशा ने अपने लॉन्ग ब्लेजर की स्लीव्स को ऊपर चढ़ा रखा था, जो उन्हें हॉट बेब बना रहा था।

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]