दिशा पाटनी ने पिंक साड़ी में लगाया हॉटनेस का तड़का, नेट की साड़ी देखकर बेकाबू हुए फैंस- देखें तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) ऐसी हसीना हैं, जिनका हर एक लुक इतना हॉट एंड सेक्सी होता है कि फैंस उन्हें देखकर ही दिल हार बैठते हैं। हसीना स्टाइलिश सिल्हूट्स में अपनी फिट एंड टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। जहां इस बाला के फिटनेस वीडियो अक्सर ही सामने आते रहते हैं, वहीं बोल्ड आउटफिट्स में दिशा अपने फोटोशूट्स से भी कहर बरपाने में कोई कमी नहीं रखती। अपनी शानदार फैशन च्वॉइसेस ये अदाकारा लाखों दिलों पर राज करती है, जिसका सबूत सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में भी हसीना का एक ऐसा इंडियन अवतार सामने आया है, जिसमें उनकी अदाएं देखकर फैंस दिल जीत लेने वाले कमेंट्स कर रहे हैं। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @dishapatani).

​नेट की गुलाबी साड़ी में दिशा पाटनी: दरअसल, दिशा पाटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलन रिटर्न्स के प्रमोशन्स में बिजी हैं, जिसे लेकर उन्होंने एथनिक अटायर को कैरी किया था। इसका फोटोशूट भी हसीना ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है और उनकी फैशन डायरी में एक और क्लासिक लुक ऐड हो गया है। फैशन लवर्स को उनका यह साड़ी वाला लुक बेहद पसंद आ रहा है। दिशा ने इस साडी़ को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक के कलेक्शन से पिक किया था, जिसके साथ उनका सिल्वर ब्लाउज सारा ध्यान खींच रहा था।

​क्रिस्टल और मोतियों से सजी थी साड़ी: पिस्टल पिंक कलर की इस साड़ी को बनाने में नेट जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था। जिस पर मैचिंग धागों को वर्टिकल पैटर्न में ऐड किया गया था और उसे सजाने के लिए मोतियों और क्रिस्टल राइन्सटोन को जोड़ा गया था। हल्के कपड़े की इस साड़ी की सारी शोभा यही राइन्सटोन क्रिस्टल बढ़ा रहे थे, जो उसे ब्लिंगी टच देते हुए खूबसूरत बना रहे थे। वेस्टलाइन पर भी साड़ी में इन राइन्सटोन की पतली पट्टी को जोड़ा गया था।

navbharat times 1

​ब्रालेट ब्लाउज ने लुक बनाया बोल्ड: दिशा की इस साड़ी के साथ उनका सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज चार चांद लगाता दिख रहा था। कॉरसेट पैटर्न वाले इस ब्लाउज पर राइन्सटोन जड़े हुए नजर आ रहे थे, वहीं उसकी पतली स्ट्रैप्स उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर बढ़ाती दिख रही थी। डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली इस क्रॉप चोली में हसीना अपनी टोन्ड मिडरिफ और कर्वी फिगर भी आसानी से फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। हसीना ने साड़ी को लो वेस्ट से बांधा हुआ था, जो उनके लुक में सेक्सीनेस ऐड करता दिख रहा था।

navbharat times 3

सेक्सी लुक पर मर मिटे फैंस: अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए दिशा ने मिनिमल जूलरी को कैरी किया था। कानों में ड्रॉपडाउन डायमंड ईयररिंग्स, मैचिंग ब्रेसलेट और रिंग पहनी थी। वहीं मेकअप के लिए न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, कोहल्ड आईज, मस्कारा, कॉन्टोर चीक्स, पिंक लिप्स के साथ बालों को हल्के कर्ल्स में खुला छोड़ा था। दिशा का यह लुक इतना कमाल था कि फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ की मॉम को भी खूब पसंद आया। वहीं एक यूजर ने लिखा- भाभी हैं तुम सबकी, वहीं दूसरे ने लिखा- सेक्सी गर्ल इन देसी स्टाइल।

[डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से म‍िली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है.]