अपने डायरेक्टर पर ही फिदा हो गई थीं दिया और बाती की संध्या बींदणी फिर रचा ली थी शादी

टीवी पर्दे का बहुत ही ज्यादा फेमस नाम संध्या बीदणी जो के टीवी के मशहूर सीरियल दिया और बाती में संध्या बीदणी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने काफी सुर्खियां बटोरी और घर परिवार में जाना जाने वाला नाम बन गया.

IMG 20220627 142420

स्टार प्लस पर आने वाला ये सीरियल लोगों की पहली पसंद बन चुका था. हम बात कर रहें हैं टीवी के चैंनल स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाले धारावाहिक दिया और बाती हम’ के बारे में. ये शो टीवी का टॉप शो हुआ करता था.

इस सीरियल में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आता था. दीपिका इस शो में संध्या बींदणी के किरदार में नज़र आती थी. संध्या बिंदनी का किरदार काफी सुशील बहू और एक सुशील ग्रहणी के रूप में दिखाया गया था. आपको बता दें सीरियल के दौरान ही दीपीका शादी के बंधन में बंध गई थी.

IMG 20220627 142435

आपकी जानकारी के लिए बतादे दीपिका ने लव मैरिज की थी. तो चलिए जानते हैं कौन है दीपिका के ज़िन्दगी का खास रिश्ता. आपको बतादे ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह ने शो के डायरेक्टर रोहित से ही शादी की है शो के दौरान दीपिका का दिल डायरेक्टर रोहित पर आ गया था. दीपिका रोहित पर पूरी तरह फिदा हो चुकी थी.लेकिन दीपिका और रोहित काफी पहले से ही एक दूसरे को जानते थे. लेकिन कब उनकी ये जान पहचान मोहब्ब्त में बदल गई पता ही नहीं चला.

IMG 20220627 142452

शो के बीच में ही वर्ष 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी से पहले दोनों के एक दूसरे को काफी टाइम तक डेट किया. दोनों नहीं चाहते थे कि शादी से पहले उनके रिश्ते के बारे में किसी को भी पता चलें.

दीपिका की शादी में उस वक़्त कई सितारे और सीरियल के साथी कलाकार शादी मे पहुंचे थे.दीपिका सिंह अपने वक़्त की एक मशहूर अभिनेत्री थी लेकिन काफी समय से वो टीवी पर्दे से दूरी बनाली थी.ऐक्ट्रेस दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका अपने इंस्टाग्राम से तस्वीरे और वीडियोस शेयर करती रहती हैं.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]