बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय का तमगा रखने वाले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी दो अपकमिंग मूवीज़ की वजह से खबरी मार्केट में छाए हुए हैं. लेकिन इसी बीच रणबीर कपूर से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंडिंग में आ गया है और हाल ही में इन्होंने शेयर किया है कि ए दिल है

मुश्किल’ फिल्म के दौरान उनका खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का कैसा अनुभव रहा था और उनकी ऐश्वर्या राय के साथ कैसे जमती थी. बता दें, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी थी, लेकिन महफ़िल लूटने में यह दोनों ही कामयाब हुए थे. तो चलिए आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

images 44 1

हाल फिलहाल में रणवीर कपूर ने ऐश्वर्या राय के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर कहा है कि वह उम्र में उनसे काफी छोटे हैं और वह उनसे काफी सीनियर एक्ट्रेस हैं, लेकिन जब उन्होंने ए दिल है मुश्किल’ फिल्म में उनके साथ काम किया था तो वह पूरी तरह खुल गए थे और फिल्म को लेकर हम दोनों घंटो घंटो बात किया करते थे. यहां तक कि फिल्म में हम दोनों इंटीमेट सीन करने में भी नहीं कतराते थे.

images 42 2

रणवीर आगे कहते हैं कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. जो इतनी खूबसूरत अदाकारा के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला और ऑनस्क्रीन उनके साथ रोमांस किया. गौरतलब, है इन दोनों के रोमांटिक सीन खूब चर्चा में रहे थे. फिल्म में यूं तो अनुष्का शर्मा भी थी, लेकिन महफ़िल ये दोनों अपने नाम कर ले गए थे. वहीं फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो इस फिल्म को दर्शकों ने ठीक-ठाक रिस्पांस दिया था.

download 1

रणवीर कपूर साल 2022 में दो सुपरहिट मसाला फिल्में लेकर आने वाले हैं. पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र है. जिसमें इनकी जोड़ी जमेगी आलिया भट्ट के साथ और तड़का लगाने का काम करेंगे अमिताभ बच्चन. साथ ही मौनी रॉय भी इस फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. बता दें, यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को थियेटर में रिलीज होगी. फिल्म को भारी-भरकम बजट में बनाया गया है तो इस फिल्म का प्रमोशन अभी से चालू हो गया है.

images 43 3 e1668326740116

वहीं उनकी दूसरी फिल्म शमशेरा है. जिसमें भी रणबीर कपूर का मुख्य रोल होने वाला है. इसको लेकर दर्शकों में अभी से बज बनना शुरू हो गया है. वहीं आखिर में रणवीर कपूर की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो इनकी पत्नी आलिया भट्ट ने पिछले दिनों ही प्रेगनेंसी का ऐलान किया था.