एमी एला (Amy Aela) एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री, मॉडल हैं। सोशल मीडिया पर अपने डांस और लाइफस्टाइल से पहचान बनाने वालीं एमी एला को कैटरीना कैफ की हमशक्ल माना जाता है। इसके अलावा एमी अपनी बोल्डनेस से भी काफी मशहूर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई-भारतीय एक्ट्रेस एमी एला अपने डांस और बोल्डनेस को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं |हालांकि इस बार एमी अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा में आ गई हैं।
एमी एला की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।इस तस्वीर में एला पूल में नजर आ रही हैं और उन्होंने ब्राउन रंग की शॉर्ट बिकिनी पहनी हुई है।
एमी एला एक एक्ट्रेस के साथ ही यूट्यूबर भी हैं। जिसके कारण फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।एला की तस्वीरें पोस्ट होते ही फैंस लाइक का बटन दबाना नहीं भूलते और फिर हॉट, सेक्सी और हाय गर्मी जैसे कमेंट्स कर अपनी भावनाएं जाहिर करते नहीं थकते।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एमी एला की फैन लिस्ट काफी लंबी हैं।इंस्टाग्राम पर एमी एला को 14 लाख (1.4 M) से अभी अधिक लोग फॉलो करते हैं।