बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी को एक अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो साझा किया वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हैं उनके फैंस की कॉमेंट की बाढ़ आ गई स्वरा ने इस वीडियो के जरिए अपनी शादी की जानकारी लोगों को दी।

reallyswara got married to Samajwadi Party leader Fahad Ahmadimage3

स्वरा के द्वारा किए गए इस पोस्ट पर हंगामा हो गया बता देगी आज से लगभग 16 दिन पहले स्वरा ने साहब की इमेज शेयर करते हुए उनको भाई बोला था और शादी करने की दी थी सलाह। भाई बोलते हुए शादी करने की विधि सलाह और बाद में कुछ ऐसा कर ली जिससे सभी लोग हो गए हैरान।

reallyswara got married to Samajwadi Party leader Fahad Ahmadimage2

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता पहाड़ अहमद से चुपके से कोर्ट मैरिज कर ली है दोनों बीते 16 जनवरी को गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बन चुके हैं|

भाई बोल कर दी थी शादी करने की सलाह

स्वरा भास्कर ने अपने पति पहाड़ के जन्मदिन 2 फरवरी को उनके साथ ली गई तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया था उसमें लिखा था जन्मदिन मुबारक हो पहाड़ियां भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे खुश रहो आबाद रहो उम्र हो रही है अब शादी कर लो।

reallyswara got married to Samajwadi Party leader Fahad Ahmadimage1

स्वरा और फहाद ने कोर्ट मैरिज किया है और दोनों शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं। स्वरा और उनके पति फहाद की कोर्ट से बाहर आते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लाल रंग की साड़ी, मांग में टीका और फूलों की माला पहने स्वरा पति का हाथ थामे दिख रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)


स्वरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें फहाद संग अपनी पहली मुलाकात को दिखाया है। दोनों राजनैतिक रैलियों में साथ-साथ दिखाई दे रहे हैं। स्वरा ने ये भी बताया है कि कैसे इन रैलियों के पहली सेल्फी ली। स्वरा और फहाद के बीच WhatsApp पर कैसी बातें होती थी, ये भी उन्होंने शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by E24 Bollywood (@e24official)


एक्ट्रेस ने वो चैट भी शेयर किया, जब फहाद ने उन्हें अपनी बहन की शादी में इनवाइट किया था। इस पर स्वरा ने कहा था कि मैं शूट की वजह से बिजी हूं। नहीं आ पाऊंगी दोस्त। कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी।

images 612

वीडियो के जरिए स्वरा ने भी ये भी बता दिया कि कोर्ट मैरिज की अर्जी उन्होंने 6 जनवरी 2023 को दी थी और करीब 40 दिनों बाद दोनों लीगली पति-पत्नी बन गए हैं। अर्जी दाखिल करते वक्त स्वरा फहाद के मम्मी-पापा के सामने रोती हुई दिखाई दे रही हैं।

images 615

स्वरा के द्वारा किए हैं शादी वाले पोस्ट में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया कमेंट में लिख रहे हैं।