घर – घर साइकिल से जाकर साड़ी बेचने से लेकर विश्व के बड़े बिजनेस टायकून,बेहद खास है सफर

आजकल गौतम अडानी सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि अमेरिकी रिसर्च फॉर्म हिंडोनवर्ग रिसर्च रिपोर्ट की एक रिपोर्ट ने अडानी के कारोबार को हिला कर रख दिया है. आज का लगातार अदानी ग्रुप घाटे में जा रही है.

images 463

लेकिन आपको यह भी बता दे कि अडानी कोई छोटा सा नाम नहीं है जो हवा के झोंके के साथ बह जाएगा बल्कि उन्होंने अपने मेहनत और लगन के दम पर अरबों डॉलर रुपए का कारोबार खड़ा किया है.

images 458

कभी पैसे के बिना वह कॉलेज नहीं जा पाए थे. आज वह हजारों लाखों लोगों को नौकरी दे रहे हैं. मात्र शेयर मार्केट में ही नहीं बल्कि अदानी ग्रुप बंदरगाह ऊर्जा रसद कृषि व्यवसाय रियल एस्टेट हवाई अड्डे प्राकृतिक गैस और कई क्षेत्रों को नियंत्रित करता है.

Gautam Priti Adani Gujarat Elections 14122017 PTI 1200

आपको बता दें कि यहां तक पहुंचने के लिए गौतम अडानी ने खून पसीना बहाया है और काफी मेहनत की बदौलत वह यहां तक पहुंच पाए हैं. एक समय था जब गौतम अडानी अपने पिता के साथ लोगों के घर जा जाकर साड़ियां बेचते थे.

images 456

इसी दौरान उनकी मुलाकात मलाई महादेविया से हुई और दोनों दोस्त बन गए. आपको बता दें कि दोनों आज भी साथ है और पहले तो वह अहमदाबाद में काम किए और जब काम वहां आगे नहीं बढ़ा तो वह मुंबई चले गए.

images 461

16 साल की उम्र में ₹10 लेकर उन्होंने घर छोड़ा और मुंबई में एक हीरा व्यापारी के यहां उन्हें नौकरी मिल गई. कुछ महीने काम करने के बाद उनके भाई मनसुखलाल ने उन्हें घर बुला लिया उसके बाद वह भाई के साथ मिलकर प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे.

images 454

1988 में भाई के साथ उन्होंने एक कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की स्थापना की और उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में कदम रख दिया. आज अदानी बिजनेस के दुनिया के बहुत बड़े नाम बन चुके हैं.

images 462