ऐश्वर्या राय बच्चन की ख़ूबसूरती के आगे वैसे तो किसी और चीज़ पर ध्यान जाता नहीं है, लेकिन इसके अलावा भी ऐश्वर्या की ज़िंदगी में बहुत कुछ है. इन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में दी हैं, जिनसे बहुत मोटी कमाई भी की है. ऐश्वर्या ने अपनी मेहनत की कमाई से कुछ महंगी चीज़ें अपने लिए ख़रीदी हैं. हालांकि, हर Celeb कुछ न कुछ अपने लिए Expensive सामान ख़रीदता रहता है, जिनके बारे में इनके फ़ैंस को जानने की बेसब्री रहती है. ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ भी है इनके फ़ैंस भी इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐश के पास भी महंगी गाड़ियां, घर सहित कई महंगी चीज़ें हैं, जो ऐश के लिए बहुत ख़ास हैं.
1. मुंबई वाला घर (Mumbai Home)
ऐश्वर्या का मुबंई वाला घर 21 करोड़ रुपये का है, जिसमें वो, अभिषेक और आराध्या रहते हैं. इसका इंटीरियर भी अद्भुत और कमाल का है.
2. दुबई विला (Dubai Villa)
सपनों के महल जैसा है ऐश्वर्या का दुबई के सैंक्चुअरी फ़ॉल्स में जुमेराह गोल्फ़ एस्टेट्स (Jumeirah Golf Estates) में स्थित आलीशान विला, जिसकी क़ीमत 15.6 करोड़ रुपये है.
3. Mercedes Benz S500
एश्वर्या के पास कई महंगी गाड़ियां हैं जिनमें Mercedes Benz S500 है, जिसकी क़ीमत 1.98 करोड़ रुपये है.
4. Bentley Continental GT
लक्ज़री गाड़ी के कलेक्शन में ऐश के पास Bentley Continental GT भी है. इसकी क़ीमत 3.29 से 4.04 करोड़ रुपये की बीच में है.
5. वेडिंग साड़ी (Wedding Saree)
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी 2007 में हुई थी. अपनी शादी के ख़ास मौक़े पर ऐश ने गोल्ड थ्रेडिंग और मल्टीपल स्वारोवस्की क्रिस्टल वर्क की साड़ी पहनी थी, जिसे डिज़ाइनर नीता लुल्ला ने डिज़ाइन किया था. इस साड़ी की क़ीमत 75 लाख रुपये थी. ऐश की ये साड़ी बॉलीवुड ब्राइड्स की महंगी साड़ियों में से एक है.
6. शादी की अंगूठी (Wedding Ring)
अभिषेक ने शादी में ऐश को 50 लाख रुपये की अंगूठी गिफ़्ट की थी, जो 53 कैरेट के सॉलिटेयर डायमंड (Solitaire Diamond Rings) की है.