जॉर्जिया एंड्रियानी अपनी दिलकश अदाओं से लोगों को किया कायल, तस्वीरें देख फैंस हुए क्रेजी

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी  इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अब उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिससे इंटरनेट पर तापमान बढ़ गया है.

IMG 20221109 163634

जियोर्जिया एंड्रियानी ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. एक्ट्रेस सिजलिंग फिगर-हगिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं और फोटोशूट में वह काफी स्टनिंग लग रही हैं.

1412950 31388159833464161523525216290302457917818753n

बता दें कि जियोर्जिया एंड्रियानी ने अपने लेटेस्ट स्टाइलिश लुक से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया और एक्ट्रेस की किलिंग स्माइल को देखकर तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके फैंस घायल हो गए हैं.

IMG 20221109 163618

जियोर्जिया एंड्रियानी ने पहली बार 2018 में तब सुर्खियां बटोरी थीं. जब उन्हें अरबाज खान के साथ स्पॉट किया गया था. इसके बाद से दोनों को कई बार पब्लिकली एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया गया है. गौरतलब है कि अरबाज खान की पहली शादी एक्ट्रेस, डांसर और वीजे मलाइका अरोड़ा से हुई थी.


मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 2016 में अलग होने की घोषणा की थी और 2017 में उनका तलाक हो गया था. जियोर्जिया एंड्रियानी कुछ डांस वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं. जियोर्जिया बहुत बड़ी फिटनेस फ्रीक हैं.

1412948 3144568956325429685738437261905256301544975n

वो अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफार्म और इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहती हैं. इसी के चलते उनका फिगर कमाल का है.