दोस्तो हर वर्ष कई सारी परीक्षा होती है उन्ही में से एक परीक्षा होती है यूपीएससी जिसमे तीन चरण को पार करने के बाद व्यक्ति आईएएस या आईपीएस बन जाता है। दोस्तो लेकिन ये परीक्षा पास करना इतना आसान भी नही है क्योंकि इस परीक्षा में इतने कठिन सवाल पूछे जाते है जिससे दे पाना बहुत मुश्किल काम है। दोस्तो आपकी जानकरी के लिये बता दिया जाये कि जब यूपीएससी का इंटरव्यू होता है तो उसमें ऐसे – ऐसे सवाल पूछे जाते है जिन्हें दे पाना बहुत मुश्किल काम होता है ।
सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है? जवाब- धूप। सवाल- वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं? जवाब- टाइपराइटर।
सवाल- दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में है? जवाब- भारत में। सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है? जवाब- प्यास।
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है? जवाब- टिटोनी पक्षी। सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिमाग उसके शरीर से बड़ा होता है? जवाब- चींटी
प्रश्न- एक व्यक्ति से पूछा गया की मैने 2 लाख की घड़ी पहनी है और आपने 250 रूपये की घड़ी पहनी है। ये दोनों घड़िया क्या दर्शाती है? जवाब – ये दो व्यक्ति के बीच का स्टेट्स दिखता है। सवाल-एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लेते हैं, तो उसी दीवार को बनाने में 4 आदमी कितना समय लेंगे? जवाब-बिलकुल भी नहीं क्योंकि दीवार पहले से बन चुकी है।
प्रश्न- ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ? जवाब- मांग में सिंदूर डालना ।
सवालः वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है. जवाबः प्लैटिपस । सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है? जवाब – आइब्रो.
[डिसक्लेमर: यह न्यूज सोशल मीडिया वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Filaska.com अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है.]