गोवर्द्धन असरानी पिता चलते थे कारपेट की दुकान, फिर भी अपने दम पर बने स्टार, जाने स्टार बनने तक का सफर

भारतीय सिनेमा के पुराने कलाकारों की फिल्म आज भी लोग खूब पसंद करते है. इसका सबसे बड़ा कारण है. दोस्तों आज हम पुराने जमाने के उन्ही कलाकारों की बात करने वाले है. जो अभिनेता अपनी एक्टिंग से सभी दर्शकों को हंसाने का दम रखते हो. तो चलिए जानते है उस अभिनेता के बारे में.

image 807

तो दोस्तों आज के इस खबर में हम बात करने वाले है बॉलीवुड के महान कलाकारों में से एक असरानी के बारे में जिनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी है. बताया जा रहा है की गोवर्धन असरानी ने अपने अभिनय से अपने जमाने में खूब लाइमलाइट में रहा करते थे.

image 801

आपको बता दे की भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार गोवर्धन असरानी का जन्म 1 जनवरी 1940 को जयपुर में हुआ है. जो सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते है. लेकिन इस अभिनेता में एक खास बात यह है की लोग इन्हें पूरा नाम लेकर नही बुलाते बल्कि इन्हें असरानी कह कर ही बुलाते है.

image 800

अब आप यह भी जान ले की गोवर्धन असरानी के पिता कारपेट की दुकान थी. लेकिन गोवर्धन असरानी को दुकान पर काम करने में मन नही लगता था. बताया तो यह भी जा रहा है की गोवर्धन असरानी गणित के पढाई में काफी कमजोर थे.

image 802

लेकिन फिर भी गोवर्धन असरानी ने अपने हुनर के दम पर फिल्म जगत में इतनी बड़ी पहचान बनाई.