80 और 90 के दशक के बुलंद सितारों में से एक थे , बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा । वो जिस फिल्म को हाथ लगाते थे, वो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हो जाती थी। खास करके 90 के दशक में गोविंदा की फिल्मों ने खूब धमाल मचाया। तो आज हम आपको गोविंदा की ऐसी ही 10 फिल्में दिखाएंगे, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है।
शोला और शबनम-1992: इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन, इमोशन और डांस का जबरदस्त तड़का लगाया गया था, जिसकी वजह से यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। फिल्म में गुलशन ग्रोवर ने खलनायक की भूमिका निभाई थी।
दूल्हे राजा-1998: कादर खान, रवीना और गोविंदा की तिकड़ी ने दूल्हे राजा में कितना धमाल मचाया था और लोगों ने इस फिल्म को कितना पसंद किया था, यह बताने की जरूरत नहीं है। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के बीच खूब मशहूर हैं।
हसीना मान जाएगी-1999: संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी ने दर्शकों को इस फिल्म के दौरान हंसा-हंसा कर पागल कर दिया था। लोगों को आज भी यह फिल्म पसंद आती है।
आंखें – 1993: इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे ने लीड रोल निभाए थे. गोविंदा के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस रितु शिवपुरी की जोड़ी जमी थी और दोनों पर फिल्माया गया गाना ‘ओ लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम तो बता‘ काफी फेमस हुआ था. दोनों पर फिल्माया गया ये गाना बेहद पॉपुलर हुआ था और इनकी केमिस्ट्री की काफी चर्चा हुई थी.
राजा बाबू-1994: साल 1994 में रिलीज हुई यह फिल्म गोविंदा के फैंस को आज भी सीन बाई सीन याद है। ना केवल गोविंद बल्कि शक्ति कपूर ने भी इस फिल्म के जरिए लोगों को खूब हंसाया था।
दुलारा-1994: जो लोग कहते हैं कि गोविंदा ने केवल कॉमेडी फिल्में ही की हैं, उन्हें दुलारा जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म में गोविंदा की अदाकारी सबका मन मोह लेती है।
कुली नम्बर -1995: गोविंदा की फिल्मों की बात हो और हीरो नम्बर 1 का जिक्र ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी ने इस फिल्म में धमाल मचा दिया था।
साजन चले ससुराल-1996: डेविड धवन और गोविंदा की यह फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी थी, जिसने एक दो-दो शादियां कर ली थीं। इसके बाद उसकी जिंदगी में क्या हुआ हर किसी को पता है। आज भी जब यह फिल्म आती है, तो लोग टीवी से हटते नहीं है।
दीवाना मस्ताना-1997:साल 1997 में रिलीज हुई जूही चावला, गोविंदा और अनिल कपूर की इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो था। फिल्म दो ऐसे लड़कों की कहानी थी, जो एक ही लड़की के पीछे पड़े हुए थे। लोगों ने इसे खूब इन्जॉय किया था।
हीरो नम्बर 1-1997: गोविंदा की फिल्मों की बात हो और हीरो नम्बर 1 का जिक्र ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी ने इस फिल्म में धमाल मचा दिया था।
दूल्हे राजा-1998: कादर खान, रवीना और गोविंदा की तिकड़ी ने दूल्हे राजा में कितना धमाल मचाया था और लोगों ने इस फिल्म को कितना पसंद किया था, यह बताने की जरूरत नहीं है। आज भी इस फिल्म के गाने लोगों के बीच खूब मशहूर हैं।
हसीना मान जाएगी-1999: संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी ने दर्शकों को इस फिल्म के दौरान हंसा-हंसा कर पागल कर दिया था। लोगों को आज भी यह फिल्म पसंद आती है।