बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के हैंडसम बेटे नहीं है किसी हीरो से कम, देखे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये Photos

कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आज पूरे देश के दिल में एक खास जगह बना ली है, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको अभिनेता से नहीं बल्कि उनके हैंडसम बेटे से मिलवाएंगे। वहीं बात करें सोनू सूद के वर्कफ्रंट की तो एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘फ़तेह’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक तमिल फिल्म ‘तमिलासन’ भी है.

juhnl


इस रिपोर्ट में हम आपको सोनू सूद के बड़े बेटे से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिनका नाम ईशान सूद है.

ykil


एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर ईशान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहते हैं. जिनपर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं.

uhjbnm


ईशान की तस्वीरें देखकर ये तो साफ हो जाता है कि वो अपने पिता की कार्बन कॉपी है और बेहद फिट और हैंडसम है.

hyuj
यही वजह है कि ईशान भी इन दिनों बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं. इस तस्वीर में ईशान का स्टाइल देखते ही बन रहा है.

5f085df1ddfe191f5b42c7a46b275652cc35a
ये फोटो सोनू ने ईशान के बर्थडे पर शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे हीरो, ईशान सूद..आखिरकार, मेरे पास कोई है जो मुझे फिटनेस में कॉम्पिटिशन देने जा रहा है.”