कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने आज पूरे देश के दिल में एक खास जगह बना ली है, लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको अभिनेता से नहीं बल्कि उनके हैंडसम बेटे से मिलवाएंगे। वहीं बात करें सोनू सूद के वर्कफ्रंट की तो एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘फ़तेह’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा एक तमिल फिल्म ‘तमिलासन’ भी है.
इस रिपोर्ट में हम आपको सोनू सूद के बड़े बेटे से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिनका नाम ईशान सूद है.
एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर ईशान के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहते हैं. जिनपर फैंस खूब प्यार बरसाते हैं.
ईशान की तस्वीरें देखकर ये तो साफ हो जाता है कि वो अपने पिता की कार्बन कॉपी है और बेहद फिट और हैंडसम है.
यही वजह है कि ईशान भी इन दिनों बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं. इस तस्वीर में ईशान का स्टाइल देखते ही बन रहा है.
ये फोटो सोनू ने ईशान के बर्थडे पर शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे हीरो, ईशान सूद..आखिरकार, मेरे पास कोई है जो मुझे फिटनेस में कॉम्पिटिशन देने जा रहा है.”