हार्दिक पंड्या पहली बार मिले अपने ससुरालवालों से…

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे अपने परफॉर्मेंस की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. पांड्या इसके साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वे पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. अहम बात यह है कि यह वीडियो उनकी वाइफ नताशा स्टानकोविक से जुड़ा है।

पांड्या ने पहली बार अपनी वाइफ नताशा की फैमली से मुलाकात की. उन्होंने इसका वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है. पांड्या से मिलने के बाद नताशा की फैमली के लोग काफी इमोशनल नजर आए. हार्दिक ने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन लिखा, ”वीडियो और फोन कॉल के बाद फाइनल मुलाकात हो गई. नट्स (नताशा) की (और अब मेरी) फैमली से पहली बार मुलाकात हुई. इस बेहतरीन पल के लिए शुक्रगुजार हूं.”

पांड्या और नताशा का बेटा भी है

पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी. इन दोनों की जोड़ी की काफी तारीफ हुई. हार्दिक और नताशा के पास अब एक बेटा भी है. उसका नाम अगस्त्या रखा है.