अब बजरंगी भाईजान की मुन्नी बड़ी होकर बेहद ग्लैमरस दिखती है हर्षाली मल्होत्रा,देखिये लेटेस्ट फोटोज

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म हिट हुई थी. फिल्म में छोटी सी बच्ची मुन्नी के रोल में दिखी थी हर्षाली मलहोत्रा. इस फिल्म से हर्षाली सुर्खियों में आ गई थीं. बेहद खूबसूरत और प्यारी हर्षाली और सलमान खान की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था.

3fe67fd6 28af 11eb 8c81 5eed557c67b5

कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है तो वहीं मुन्नी के रोल से हर्षाली मल्होत्रा भी मशहूर हो गईं.

images 2023 02 23T111509.245

हालांकि उसके बाद वह फिल्मों में नहीं दिखीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं और आए दिन वह अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

images 2023 02 23T111456.502

हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. वह अब 15-16 साल की हो चुकी है. हर्षाली मल्होत्रा ने लेटेस्ट फोटो शेयर की की है, जिसमें वह पूल में फोटो के लिए पोज दे रही हैं.

Harshaali Malhotra 6 1

फोटोज शेयर करने के साथ हर्षाली ने लिखा है, कैप्शन. इस फोटो पर फैंस ने काफी सारे कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘आपकी ये फोटोज बेहद प्यारी हैं तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुन्नी बहुत खूब’. अन्य यूजर ने लिखा, ‘हर्षाली आप हमेशा की तरह प्यारी लग रही हैं.

c5e549d7 bb4f 429f 8b85 9ca7a3511d05

बता दें कि हर्षाली मल्होत्रा ने फिल्म के बाद टीवी का रूख किया था और सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर के शो ‘कुबूल है’ में यंग जोया के रोल में वह नजर आई थीं. इसके बाद हर्षाली लौट आओ तृषा और सावधान इंडिया जैसे शोज में दिखीं.